मंदिरों से मूर्तियां व नकदी चुराने को आरोपित काबू

सुनाम स्थानीय पुलिस ने जिले के विभिन्न मंदिरों में से कीमती मूर्तियां चुराने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 03:58 PM (IST)
मंदिरों से मूर्तियां व नकदी चुराने को आरोपित काबू
मंदिरों से मूर्तियां व नकदी चुराने को आरोपित काबू

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : स्थानीय पुलिस ने जिले के विभिन्न मंदिरों में से कीमती मूर्तियां चुराने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी देते हुए डीएसपी सुखविदरपाल सिंह व एसएचओ जतिदरपाल सिंह ने बताया कि फरवरी-2020 को शहर सुनाम के प्राचीन सीतासर धाम में स्थित शिव मंदिर के शिवलिग पर स्थापित चांदी की शेषनाग की मूर्ति को एक व्यक्ति द्वारा श्रद्धालु बनकर चोरी कर लिया गया था। चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। इसके आधार पर प्रबंधक कमेटी द्वारा इस संबंधी पुलिस को सूचित किया गया व पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं तहत वीडियो में दिखाई दे रहे अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खुफिया साधनों द्वारा पुलिस टीम का गठन करके दर्शन सिंह उर्फ जॉनी निवासी गांव उभिया थाना दिड़बा हाल आबाद दौला सिंह वाला थाना धर्मगढ़ को सहायक थानेदार महीपाल सिंह द्वारा नामजद किया गया। इस व्यक्ति को मूनक से काबू करके उसके पास से सीतासर धाम सुनाम में से चोरी की गई शेषनाग की मूर्ति व चोरी दौरान इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में उक्त आरोपित ने माना कि उसने इस चोरी के अलावा चीमा मंडी व लहरागागा के मंदिर में भी चोरियां की हैं व इस संबंधी दोनों थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोप है कि 13 फरवरी 2020 को चीमा के श्री हनुमान मंदिर में से 25 हजार रुपये की नकदी चोरी करने तहत थाना चीमा में भी एक मंदिर में से चोरी की गई शेषनाग की मूर्ति संबंधी थाना लहरागागा में धारा 379 तहत मामले में वांछित था।

chat bot
आपका साथी