नाकाबंदी के भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद

जागरण संवाददाता, संगरूर : थाना छाजली अधीन पड़ती पुलिस चौकी मैहलां के इंचार्ज हीरा ¨सह ने दो व्यक्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 04:59 PM (IST)
नाकाबंदी के भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद
नाकाबंदी के भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद

जागरण संवाददाता, संगरूर :

थाना छाजली अधीन पड़ती पुलिस चौकी मैहलां के इंचार्ज हीरा ¨सह ने दो व्यक्तियों को 1 किलो अफीम व 600 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है। चौकी इंचार्ज हीरा ¨सह ने बताया कि वह अपनी टीम सहित मौड़ा नागरी टी-प्वाइंट पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सामने से एक नौजवान आता दिखाई दिया, जिसके पास एक प्लास्टिक का लिफाफा था। तलाशी लेने पर लिफाफे में से 1 किलो अफीम बरामद हुई। नौजवान की पहचान गोवर्धन ¨सह निवासी खौनचानियां जिला झालावाड़ राजस्थान के तौर पर हुई। एक अन्य मामले में हवलदार हरदीप ¨सह ने मैहलां चौक में नाकाबंदी दौरान एक गाड़ी में से 600 बोतल अवैध शराब बरामद की। कार सवार हरसंदीप ¨सह निवासी कुतबा जिला बरनाला को काबू करके आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है। उधर, अहमदगढ़ के सहायक थानेदार हरनेक ¨सह ने 204 बोतल अवैध शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि गांव बालेवाल में गश्त दौरान एक ऑल्टो कार में से 204 बोतल अवैध शराब बरामद करके अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। थाना शेरपुर के सहायक थानेदार गुरदेव ¨सह ने एक व्यक्ति को 252 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है। गुरदेव ¨सह ने बताया कि पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान बेअंत ¨सह निवासी गुरमां को गाड़ी से 252 बोतल अवैध शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है। थाना संदौड़ के एएसआई चरणजीत ¨सह ने मोहम्मद सतार उर्फ मिट्टू निवासी बरकतपुरा को गुप्त सूचना के आधार पर रेड करके 252 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है। थाना भवानीगढ़ के एएसआई बलैती राम ने पुलिस पार्टी सहित काकड़ा रोड़ बक्खोपीर मोड़ भवानीगढ़ पर गश्त दौरान धर्मपाल ¨सह निवासी जौलियां थाना भवानीगढ़ को 490 प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू करके एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी