खेत में लगी आग, एक दर्जन तूड़ी की ट्रालियां जलकर खाक

गांव रोशनवाला से राय सिंहवाला को जाती सड़क पर खेत में अचानक आग लगने से ढेरी की एक दर्जन के करीब तूड़ी की ट्रालियां जलकर खाक हो गई है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 10:44 PM (IST)
खेत में लगी आग, एक दर्जन तूड़ी की ट्रालियां जलकर खाक
खेत में लगी आग, एक दर्जन तूड़ी की ट्रालियां जलकर खाक

संवाद सूत्र, भवानीगढ़, संगरूर

गांव रोशनवाला से राय सिंहवाला को जाती सड़क पर खेत में अचानक आग लगने से ढेरी की एक दर्जन के करीब तूड़ी की ट्रालियां जलकर खाक हो गई है। साथ ही आपस के कई एकड़ में आग ने नाड़ को जलाकर राख कर दिया। गांव रोशनवाला के किसान बलवीर सिंह ने बताया कि वह जमीन ठेके पर लेकर खेती करता है। उसने गत दिनों खेत से तूड़ी बनाकर स्टोर की हुई थी। अचानक ही किसी वजह से आग लगने से राख हो गई । उसे आग लगने का पता गांव के गुरुद्वारा साहिब में अनाउसमेंट से पता चला। इस मौके पुलिस द्वारा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया। लेकिन तब तक किसानों ने ट्रैक्टर के जरिए आग पर काबू पा लिया था। नशा तस्करों की सूचना पर पुलिस ने घेरा सैंसी बस्ती

शहर की सैंसी बस्ती में एसएसपी संदीप गोयल के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम में बस्ती की घेराबंदी कर लोगों के सामानों की तलाशी ली। एसपी पीबीआइ जगविदर सिंह चीमा, डीएसपी डी ब्रिज मोहन व सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह व सीआइए स्टाफ की पुलिस पार्टी ने रविवार को बस्ती के लोगों के घरों में रखे सामानों की स्क्रीनिग की। पुलिस पार्टी को देखते हुए नशा तस्करी के नाम से मशहूर इस क्षेत्र में रहते नशा तस्करों में भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि यह तलाशी नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए ली गई। इस दौरान पुलिस पार्टी ने संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबरों की भी तफतीश की। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लेने की सूचना है। लेकिन पुलिस की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी