96 वर्षीय महिला ने लगाई कोरोना वैक्सीन, एसडीएम ने सम्मानित किया

नगर कौंसिल दफ्तर में कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। इसमें गुग्गा माड़ी निवासी 96 वर्षीय सुरजीत कौर व 92 वर्षीय उसके पति ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर सभी को वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान किया है। यह बुजुर्ग दंपति रिक्शे पर कैंप में पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:48 PM (IST)
96 वर्षीय महिला ने लगाई कोरोना वैक्सीन, एसडीएम ने सम्मानित किया
96 वर्षीय महिला ने लगाई कोरोना वैक्सीन, एसडीएम ने सम्मानित किया

संवाद सहयोगी, तपा : नगर कौंसिल दफ्तर में कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। इसमें गुग्गा माड़ी निवासी 96 वर्षीय सुरजीत कौर व 92 वर्षीय उसके पति ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर सभी को वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान किया है। यह बुजुर्ग दंपति रिक्शे पर कैंप में पहुंचा। बुजुर्ग दंपति के इस उत्साह को देखते हुए एसडीएम वरजीत सिंह वालिया ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सेहत विभाग की विगत 7 दिन से लगातार सेवा में जुटी टीम को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस आयु में बुजुर्ग दंपति द्वारा खुद कैंप में आकर टीकाकरण करवाना सभी के लिए उदाहरण है। टीकाकरण के बाद सुरजीत कौर व कृष्ण सिंह ने कहा कि वह दोनों बिलकुल स्वस्थ है व महामारी से खुद को व अपने परिवार को बचाने के लिए जरूर टीकाकरण करवाना चाहिए।

एसडीएम वरजीत वालिया ने कहा कि नगर कौंसिल दफ्तर बरनाला व तपा सब डिविजन में रोजाना टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं। नगर कौंसिल तपा में कैंप दौरान अब तक 450 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक 31,293 लोगों को लग चुकी वैक्सीन: डीसी

डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका ने बताया कि जिले में 18 अप्रैल तक 31,293 डोज वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें 2724 डोज सेहत कर्मियों, 6821 फ्रंटलाइन वर्करों व 21748 डोज 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को लगाई जा चुकी है। डिप्टी कमिश्नर ने कहाकि लोग जागरूक होकर आगे आ रहे हैं व कैंपों में वैक्सीनेशन करवाने संबंधी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी