संगरूर में 85 नए कोरोना केस, दो महिलाओं की मौत

जिले में बुधवार को एक बार फिर 85 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 6403 तक पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:24 PM (IST)
संगरूर में 85 नए कोरोना केस, दो महिलाओं की मौत
संगरूर में 85 नए कोरोना केस, दो महिलाओं की मौत

संवाद सूत्र, संगरूर : जिले में बुधवार को एक बार फिर 85 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 6403 तक पहुंच गया है। साथ ही बुधवार को ब्लाक भवानीगढ़ में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की गिनती 262 हो गई है। अप्रैल के 14 दिनों में 895 नए मरीज पाए गए हैं। गत वर्ष सितंबर के दौरान कोरोना की स्थिति काफी तेज मानी जा रही थी, लेकिन अब कोरोना के मरीजों की गति गत वर्ष से भी अधिक है। कुल मरीजों का आंकड़ा 6400 पार हो गया है। जिले भर के कुल 12 ब्लाकों में से संगरूर ब्लाक में मरीज सबसे अधिक हैं।

बुधवार को ब्लाक संगरूर में 26, धूरी में दस, लोंगोवाल में 13, सुनाम में तीन, मालेरकोटला में 10, फतेहगढ पंजगराईयां में तीन, मूनक में छह, कोहरियां में दो, शेरपुर में तीन, भवानीगढ़ में छह, अमरगढ़ व अहमदगढ़ मे दो-दो नए केस पाए गए। ब्लाक संगरूर में 45 मरीजों की मौत के बाद एक्टिव केस 98, मालेरकोटला में 38 मरीजों की मौत के बाद एक्टिव केस 61, धूरी में 71, सुनाम में 37, कोहरियां में 21, भवानीगढ़ में 18, लोंगोवाल में 51, अमरगढ़ में 28, मूनक में 27, शेरपुर में 28, पंजगराईयां में 31, अहमदगढ़ में 14 केसों सहित जिले में 485 एक्टिव केस मौजूद हैं। -------------------- भवानीगढ़ ब्लाक में दो की मौत

भवानीगढ़ की 54 वर्षीय महिला को सात दिन बुखार की समस्या थी, जिसके बाद महिला को ज्ञान सागर अस्पताल से राजिदरा अस्पताल में 12 अप्रैल को भर्ती करवया गया, जहां 13 अप्रैल की रात को महिला की मौत हो गई। भवानगीढ़ की 58 वर्षीय महिला एक अप्रैल से बीमार थी, जिसकी कोरोना रिपोर्ट 2 अप्रैल को आ गई थी। महिला को 14 अप्रैल को ही अस्पताल मे दाखिल करवाया गया था, जिसके तुरंत बाद महिला की मौत हो गई। ब्लाक भवानीगढ़ में अब तक 22 मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी