दानवीरों ने गुरु नानक मोदीखाना को दी 80 हजार की मदद

अहमदगढ़ (संगरूर) बाबा बंदा सिंह बहादुर वेलफेयर सोसायटी ने गुरुद्वारा सिंह सभा ने मदद की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 03:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:23 PM (IST)
दानवीरों ने गुरु नानक मोदीखाना को दी 80 हजार की मदद
दानवीरों ने गुरु नानक मोदीखाना को दी 80 हजार की मदद

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : बाबा बंदा सिंह बहादुर वेलफेयर सोसायटी ने गुरुद्वारा सिंह सभा के सहयोग से छन्ना रोड पर शुरू किए गए गुरु नानक मोदीखाना मेडिकल स्टोर में लोगों को बगैर मुनाफे के दवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। जिसके लिए दानी लोगों द्वारा नकद राशि भी भेंट की जा रही है। इसके तहत इंदू धंजल व अमोलिका कौर यूके ने एक लाख रुपये की राशि गुरु नानक मोदीखाना लुधियाना व 80 हजार 125 रुपये गुरु नानक मोदीखाना अहमदगढ़ को भेंट की। बाबा बंदा सिंह बहादुर वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन कमलजीत सिंह उभी ने कहा कि मोदीखाना खोलने का मकसद जरूरतमंद लोगों को सस्ते दाम में दवा मुहैया करवाना है। गुरु नानक मोदीखाना लुधियाना के चेयरमैन बलजिदर सिंह जिदू ने कहा कि कुछ शरारती लोग गुरु नानक मोदीखाना को बंद करवाना चाहते हैं, लेकिन संगत के सहयोग से मोदीखाने लगातार चलते रहेंगे। आने वाले समय में पंजाब में और गुरु नानक मोदीखाने खोले जाएंगे। इस मौके पर बलजिदर सिंह जिंदू लुधियाना, कमलजीत सिंह, कुलदीप सिंह खालसा, किशन सिंह राजगढ़, रुपिदर सिंह, जगजीत सिंह, हरभजन सिंह, सुखजिदर सिंह, अजीत सिंह, जसवंत सिंह गोगा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी