संगरूर में 7660 कोविशील्ड डोज पहुंची, संगरूर, धूरी व मालेरकोटला में आज होगा टीकाकरण

दस माह के लंबे इंतजार के बाद कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने के लिए बनी वैक्सीन शुक्रवार को जिला संगरूर के सिविल अस्पताल में पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:27 PM (IST)
संगरूर में 7660 कोविशील्ड डोज पहुंची, संगरूर, धूरी व मालेरकोटला में आज होगा टीकाकरण
संगरूर में 7660 कोविशील्ड डोज पहुंची, संगरूर, धूरी व मालेरकोटला में आज होगा टीकाकरण

संवाद सूत्र, संगरूर : दस माह के लंबे इंतजार के बाद कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने के लिए बनी वैक्सीन शुक्रवार को जिला संगरूर के सिविल अस्पताल में पहुंच गई। शुक्रवार को पहले चरण में 766 वैक्सीन यानी 7660 डोज संगरूर पहुंची हैं। कोविड वैक्सीन के ड्राई रन की सफलता के बाद अब शनिवार को जिले में कोविड-19 की वैक्सीन कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में सेहत विभाग के कोरोना योद्धाओं को ही पहली वैक्सीन लगाई जानी है, जिसके लिए विभाग ने तैयारी मुकम्मल कर ली है। कोविड वैक्सीन की दो डोज दी जाएंगे, जिनके बीच 28 दिन का अंतर होगा। संगरूर, धूरी व मालेरकोटला में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत होगी, जहां हर दिन सौ डोज दी जाएगी।

जिले में शुक्रवार को 7660 डोज पहुंची हैं, जिसे कोविड टीकाकरण सेंटर पर सुरक्षित जगह पर रखा गया है। वैक्सीन को दो से आठ डिग्री तापमान पर रखने का प्रबंध किया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात किया गया है। टीकाकरण के लिए सेहत विभाग के ही मुलाजिमों को चयनित किया गया है, जिसके लिए बकाया तौर पर संबंधित व्यक्ति को मोबाइल फोन के जरिये मैसेज भी भेजे गए हैं। उनकी मैसेज व फोटो के मिलान करने के बाद ही टीका लगाया जाएगा। -दो डोज के बाद जरूरत पड़ी तो ही लगेगी तीसरी डोज

कोरोना की एक डोज लगाने के बाद 28 दिन के अंतराल के बाद ही दूसरी डोज दी जाएगी। पहली डोज शनिवार से आरंभ होगी। हर लाभार्थी को दो डोज दी जानी है। अगर जरूरत पड़ी तो ही तीसरी डोज लगाई जाएगी। डोज लगाने के दौरान लाभार्थी को कोविड के लक्षण नहीं होने चाहिए। डाक्टरों का कहना है कि डोज लगने के 15 दिन के बाद एंटीबाडी विकसित होंगे। हर लाभार्थी को 0.5 एमएल की डोज ही दी जाएगी तथा हर वायल्स में से दस लाभार्थियों को डोज लगेगी। -30 मिनट निगरानी में रखा जाएगा लाभार्थी

टीका लगाने में करीब तीन मिनट का समय लगेगा, जबकि टीका लगाने के 30 मिनट तक लाभार्थी को सेंटर पर रखा जाएगा, ताकि टीका लगने के बाद किसी प्रकार की समस्या पेश न आए। अगर किसी प्रकार की समस्या सामने आती है तो मौके पर तैनात डाक्टर व टीम लाभार्थी की संभाल करेगी। - तीन जगहों पर लगेंगी वैक्सीन, हर सेंटर पर होंगे तीन रूम

संगरूर सिविल अस्पताल सहित धूरी व मालेरकोटला के अस्पताल में भी टीकाकरण आरंभ होगा। सौ-सौ डोज हर सेंटर पर दी जाएगी, जिसके लिए इन सेंटरों के पास भी वैक्सीन की डोज पहुंचाई गई है। विभाग ने वैक्सीन लगाने के लिए चयनित लाभार्थियों की सूची भेज दी गई है। लाभार्थी को अपने साथ फोटो का आईडी प्रूफ भी लेकर आना होगा।

------------- टीकाकरण के लिए सुबह नौ बजे से पांच बजे तक काम चलेगा। पहला टीका शनिवार को लगाया जाएगा। धूरी व मालेरकोटला में भी टीका लगाया जाएगा। सेहत विभाग से चयनित लाभार्थियों को संदेश भेजकर वैक्सीन के लिए बुलाया जाएगा।

-डा. अंजना, सिविल सर्जन, संगरूर।

chat bot
आपका साथी