संगरूर में 7.45 लाख एमटी गेहूं की खरीद, 450 करोड़ की हुई आदयगी

जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद निर्विघ्न जारी है। 21 अप्रैल तक विभिन्न मंडियों में सात लाख 83 हजार 706 मीट्रिक टन गेहूं पहुंची है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:39 PM (IST)
संगरूर में 7.45 लाख एमटी गेहूं की खरीद, 450 करोड़ की हुई आदयगी
संगरूर में 7.45 लाख एमटी गेहूं की खरीद, 450 करोड़ की हुई आदयगी

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद निर्विघ्न जारी है। 21 अप्रैल तक विभिन्न मंडियों में सात लाख 83 हजार 706 मीट्रिक टन गेहूं पहुंची है। विभिन्न खरीद एजेंसियों की ओर से सात लाख 45 हजार 498 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है।

डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि खरीद की हुई गेहूं की 3 लाख 78 हजार 917 मीट्रिक टन की लिफ्टिग और 450 करोड़ 80 लाख की अदायगी किसानों को हो चुकी है। पनग्रेन द्वारा तीन लाख 34 हजार 875 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने एक लाख 56 हजार 145 मीट्रिक टन, पनसप ने एक लाख 63 हजार 15 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस निगम ने 82 हजार 85 मीट्रिक टन व एफसीआइ ने 9191 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। सरकार द्वारा किसानों की गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। मंडियों में भीड़ को घटाने के लिए के पास व्यवस्था द्वारा ट्रालियों को प्रवेश किया जा रहा है। किसानों को जरूरत के हिसाब के साथ आढ़तियों द्वारा पास मुहैया करवाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी