छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट मुलाजिमों के हक में नहीं : डीटीएफ

डीटीएफ संगरूर ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडवीं मूनक में सेमिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:04 PM (IST)
छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट मुलाजिमों के हक में नहीं : डीटीएफ
छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट मुलाजिमों के हक में नहीं : डीटीएफ

संवाद सहयोगी, मूनक (संगरूर) : डीटीएफ संगरूर ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडवीं मूनक में सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें फ्रंट के सदस्यों द्वारा छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट की निदा करते हुए इसके भविष्य में होने वाले बुरे नतीजों पर विचार चर्चा की गई। फ्रंट के राज्य प्रधान विक्रमदेव ने कहा कि पंजाब सरकार ने पे कमिशन की रिपोर्ट को लंबा समय दबाए रखा। जब मुलाजिमों द्वारा संघर्ष कर रिपोर्ट जारी करवाई तो उसमें मुलाजिमों को देने के लिए कुछ भी नहीं था। इसके विपरीत मुलाजिमों के भत्तों में कटौती कर दी गई। इसके रोष में पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर साझा फ्रंट के आह्वान पर 29 जुलाई को पटियाला में होने वाली रैली में शिरकत की जाएगी। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि छठे पे कमिशन की रिपोर्ट को संशोधित रूप में जारी किया जाए, ग्रामीण क्षेत्र भत्ता, महंगाई भत्ते की पेंडिग किस्तें व बकाया जारी किए जाए, नई पेंशन स्कीम रद कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। इस मौके पर जिला प्रधान निर्भय सिंह, अतिदरपाल घग्गा, मेघराज, सुखविदर गिर, राज सैणी, गुरजंट सिंह, बिक्रम बंगा, मेजर सिंह, राजवीर गुलाड़ी, देवी लाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी