वीआइपी मोबाइल नंबर लेने के चक्कर में 69 हजार की चपत

संवाद सहयोगी संगरूर गांव गोबिदरपुर नागरी में रहने वाले एक व्यक्ति का वीआइपी मोबाइल नंबबर के लिए गवांए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:09 AM (IST)
वीआइपी मोबाइल नंबर लेने के चक्कर में 69 हजार की चपत
वीआइपी मोबाइल नंबर लेने के चक्कर में 69 हजार की चपत

संवाद सहयोगी, संगरूर :

गांव गोबिदरपुर नागरी में रहने वाले एक व्यक्ति का वीआइपी मोबाइल नंबर रखने का शौक उस समय भारी पड़ गया, जब नौसरबाजों ने उसे 9900000000 नंबर देने का झांसा दे 69 हजार रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। गांव गोबिदपुरा नागरी के रहने वाले नरपिदर सिंह ने बताया कि वह वीआइपी मोबाइल नंबर रखने का शोक रखता है। वर्तमान में भी जो नंबर उसके पास चल रहा है वह उसने 25 हजार रुपये का खरीदा था। उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसे 7999994606 फोन नंबर से कुछ वीआईपी नंबरों की लिस्ट मिली, जिनमें 9900000000 नंबर भी शामिल था। मैसेज भेजने वाले ने नंबरों में से नंबर लेने का आफर भी दिया था। उसने अपनी पसंद का नंबर चुनकर उन्हें फोन कर लिया। मैसेज भेजने वाले ने उक्त नंबर की कीमत 1 लाख बताई। इसके बाद नौसरबाजों ने उससे 48 हजार रुपए में सौदा तय कर लिया। उक्त ठगों की बातों पर विश्वास करके उसने उनके खाते में 24 हजार, 10 हजार, 10 हजार व 4 हजार रुपए की राशि पेटीएम द्वारा भेज दी। इसके बाद ठग उससे और रुपये की मांग करने लगे। उसने ठगों के खाते में कुल 69 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद नौसरबाज उसे कहने लगे कि नंबर कुछ दिनों में चल पड़ेगा। कई दिन बीत जाने के बाद भी नंबर नहीं चला तो उसने उनके फोन नंबर पर संपर्क करना चाहा तो उनका नंबर बंद आ रहा था। इसके बाद उसने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाना ही मुनासिब समझा। पुलिस ने नरपिदर सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी