संगरूर में 6.70 लाख एमटी गेहूं की खरीद, 94 करोड़ की सीधी अदायगी

जिला संगरूर की मंडियों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:25 PM (IST)
संगरूर में 6.70 लाख एमटी गेहूं की खरीद, 94 करोड़ की सीधी अदायगी
संगरूर में 6.70 लाख एमटी गेहूं की खरीद, 94 करोड़ की सीधी अदायगी

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिला संगरूर की मंडियों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर रामवीर ने कहा कि जिले की विभिन्न अनाज मंडियों में अब तक सात लाख 15 हजार 270 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है। खरीद एजेंसियों द्वारा छह लाख 70 हजार 541 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। पनग्रेन ने तीन लाख 13 हजार 385 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने एक लाख 36 हजार 940 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा एक लाख 45 हजार 140 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन द्वारा 69 हजार 215 मीट्रिक टन व एफसीआइ द्वारा 5861 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद अब तक कर ली गई है। दो लाख 88 हजार 630 मीट्रिक टन की लिफ्टिग हो चुकी है, जबकि 94 करोड़ 76 लाख रुपये की अदायगी किसानों को सीधी उनके खाते में कर दी गई है।

जिला मंडी अफसर जसपाल सिंह घुमान ने बताया कि गेहूं की लिफ्टिग के लिए मंडियों में आने वाले वाहनों को मंडियों के प्रवेश गेटों पर ही सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करने की प्रक्रिया जारी है। मंडियों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना यकीनी बनाई जा रही है। खरीद प्रक्रिया से जुड़े हर वर्ग के लिए मंडियों में मास्क, साबुन व पानी उचित मात्रा में मुहैया करवाया जा रहा है। मंडियों में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए विशेष रूप में हाथों को साफ करने के लिए पैरों से चलने वाली मशीनें लगाई गई हैं, जिनका प्रयोग हर वर्ग द्वारा किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी