66 अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच करवाए

संवाद सहयोगी मालेरकोटला (संगरूर) पंजाब सरकार के मिशन फतेह के तहत प्रशासन द्वारा सैंपल लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:30 PM (IST)
66 अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच करवाए
66 अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच करवाए

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पंजाब सरकार के मिशन फतेह के तहत प्रशासन द्वारा सैंपलिग मुहिम के दौरान आम लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम मालेरकोटला विक्रमजीत पांथे द्वारा खुद का सैंपल देकर लोगों को सैंपलिग देने को प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि टेस्ट करवाने से अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव आ जाता है तो उसे घर पर एकांतवास किया जा सकता है। जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुद का टेस्ट करवाकर लोगों को सैंपलिग करवाने हेतु प्रेरित किया है, ताकि महामारी की कड़ी को तोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि मुहिम के तहत आज एसडीएम कार्यालय मालेरकोटला व अहमदगढ़ के समूह स्टाफ, तहसील कार्यालय मालेरकोटला, फर्द केंद्र मालेरकोटला व सब तहसील अमरगढ़ के समूह स्टाफ व पटवारियों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया गया है। इसके तहत सिविल अस्पताल मालेरकोटला से आई टीम द्वारा कुल 66 सैंपल लिए। एसडीएम ने लोगों को अपील की कि वह सैंपलिग करवाने में प्रशासन व सेहत टीम का साथ दें, ताकि महामारी को हराया जा सके।

chat bot
आपका साथी