65 किलो भाग वर्ग में अनदाना ने संघरेड़ी को दी मात

लहरागागा (संगरूर) गुरु तेग बहादुर स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब का दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 04:04 PM (IST)
65 किलो भाग वर्ग में अनदाना ने संघरेड़ी को दी मात
65 किलो भाग वर्ग में अनदाना ने संघरेड़ी को दी मात

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर) :

गुरु तेग बहादुर स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब का दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हुआ। कबड्डी टूर्नामेंट में 80 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी कप का उद्घाटन गुरुद्वारा श्री नौवीं पातशाही गागा के हैड ग्रंथी जगतपाल सिंह खालसा ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नशों से दूर रहकर खेलों में ध्यान देना चाहिए व अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करें। कबड्डी 57 किलो वर्ग में शाली छाजली की टीम ने पहला स्थान व चोटिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी 65 किलो वर्ग मे अनदाना ने पहला स्थान, संघरेडी ने दूसरा, 75 किलो वर्ग में राखीगढ़ी ने पहला व डेरा गिदडियानी ने दूसरा, कबड्डी ओपन में धूनीदास ढंढोली ने पहला, दिड़बा ने दूसरा स्थान, कबड्डी 75 किलो बैस्ट रेडर चक्की व बेस्ट जाफी सुरेश, फौजी लाल को एलईडी देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी ओपन के बैस्ट रेडर शैली दिड़बा, बेस्ट जाफी बब्बू झनेडी को 11-11हजार नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीमों को इनाम बांटने की रस्म शिरोमणि अकाली दल के युवा नेता विनरजीत सिंह गोल्डी व रुद्रा आइलेट्स सेंटर के एमडी अमित अलीशेर ने निभाई ।

समाजसेवी भाना सिद्धू ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि पंजाब की जवानी को नशे की दलदल से निकालने के लिए ऐसे कबड्डी करवाने चाहिए, जिससे युवाओं का ध्यान खेलों में लगे अपने स्वर्ण जैसे शरीर को नशे से बचा सके। क्लब के अध्यक्ष हरजीत सिंह गागा ने कहा कि पंजाब के युवाओं को सही दिशा दिखाने के लिए हर पंजाबी फर्ज बनता है, क्योंकि अगर आज हम पंजाब नौजवानों नशे व बुरी आदतों से न बचा सके तो आने वाली पीढी कभी माफ नहीं करेगी।

इस मौके पर जत्थेदार प्रगट सिंह गागा, कांग्रेस के प्रांतीय सचिव सतनाम सत्ता दिड़बा, सरपंच राजिदर सिंह गागा, रघबीर सिंह, जर्मनजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, जगसीर सिंह, गुरदीप सिद्धू, संदीप सिद्धू,, जस्सी सिद्धू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी