मई में छह हजार नए केस, 5723 मरीज स्वस्थ, 414 की मौत

संगरूर में सोमवार को 256 कोरोना के मरीज तंदुरुस्त हो गए जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की गिनती 1167 ही रह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 07:02 PM (IST)
मई में छह हजार नए केस, 5723 मरीज स्वस्थ, 414 की मौत
मई में छह हजार नए केस, 5723 मरीज स्वस्थ, 414 की मौत

संवाद सूत्र, संगरूर

संगरूर में सोमवार को 256 कोरोना के मरीज तंदुरुस्त हो गए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की गिनती 1167 ही रह गई है। सोमवार को 91 ही नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जबकि आठ मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। जिले में पिछले कुछ दिन दौरान कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की गिनती में लगातार इजाफा हो रहा है व परिणामस्वरूप एक्टिव केसों का ग्राफ भी गिर रहा है। अभी चार मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसमें से एक मरीज वेंटिलेटर पर हैं। बेशक जिले में अब तक 748 मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन पिछले नौ दिन में सौ मरीजों की मौत हुई है। मई माह दौरान कोरोना के नए मरीजों व मृतकों की गिनती में आया उछाल माह के अंत में गिरने लगा है। मई के 31 दिन में 6009 नए मरीज आएं, वहीं 5723 मरीज स्वस्थ हुए व 414 मरीजों की मौत हुई।

सोमवार को संगरूर में दस, मूनक में दो, धूरी में तीन, सुनाम में नौ, कोहरियां में 19, भवानीगढ़ में चार, लोंगोवाल में पांच, अमरगढ़ में दो, मूनक में 18, शेरपुर में चार, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 13, अहमदगढ़ में दो समेत 91 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। लिहाजा संगरूर में 214, मालेरकोटला में 47, धूरी में 44, सुनाम में 101, कोहरियां में 150, भवानीगढ़ में 49, लोंगोवाल में 155, अमरगढ़ में 53, मूनक में 144, शेरपुर में 113, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 83, अहमदगढ़ में 14 समेत कुल 1167 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं।

----------------------

आठ मरीजों की कोरोना से मौत ब्लाक फतेहगढ़ पंजगराईयां में 60 वर्षीय पुरुष, संगरूर में 60 वर्षीय महिला, लोंगोवाल में 75 वर्षीय महिला, अमरगढ़ में 50 वर्षीय पुरुष, मूनक में 55 महिला, मालेरकोटला में 86 वर्षीय पुरुष,. अमरगढ़ में 45 वर्षीय पुरुष, लोंगोवाल में 72 वर्षीय पुरुष की घर पर ही कोरोना से मौत हो गई। ब्लाक संगरूर में 118, मालेरकोटला में 67, धूरी में 44, सुनाम में 62, कोहरियां में 67, भवानीगढ़ में 57, लोंगोवाल में 105, अमरगढ़ में 40, मूनक में 79, शेरपुर में 55, फतेहगढ़ पंजरगाईयां में 38, अहमदगढ में 17 समेत जिले में 748 मरीजों की मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी