संगरूर में 5.60 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

जिले में अब तक पांच लाख 60 हजार 20 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:17 PM (IST)
संगरूर में 5.60 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
संगरूर में 5.60 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिले में अब तक पांच लाख 60 हजार 20 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। पनग्रेन ने दो लाख 73 हजार 380 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 1 लाख 11 हजार 410 मीट्रिक टन, पनसप ने एक लाख 17 हजार 820 मीट्रिक टन, पंजाब वेयरहाउस ने 53 हजार 250 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 4160 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद अब तक की है। जिला संगरूर की सब डिविजन भवानीगढ़ की अनाज मंडी में गेहूं की फसल बेचने के लिए लेकर आए गांव दियालगढ़ के किसान जगमोहन सिंह ने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के खरीद प्रबंधों पर संतुष्टि जाहिर की। किसान जगमोहन सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रात:काल वह अपनी 130 क्विंटल गेहूं के दाने लेकर मंडी पहुंचा था, जिसे कुछ घंटों में ही खरीद एजेंसी द्वारा खरीद कर ली गई।

मार्केट कमेटी के सचिव भरपूर सिंह ने बताया कि सब डिविजन भवानीगढ़ की मंडियों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 75 हजार थैला मुहैया करवाए गए हैं, जिसके चलते बारदाने की कोई समस्या नहीं है। मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों की फसल की नमी की मात्रा को देखकर 12 घंटों में खरीद प्रक्रिया को मुकम्मल करने के लिए यत्न जारी हैं। भरपूर सिंह ने बताया कि भवानीगढ़ मंडी में किसानों, मजदूरों, आढ़तियों की सुविधा के लिए कोविड वैक्सीन के लिए विशेष कैंप लगाया गया।

chat bot
आपका साथी