52 ने कोरोना को किया पराजित, 27 नए संक्रमित व पांच की गई जान

जिला संगरूर में बुधवार को 27 नए कोरोना मरीज पाए गए जबकि पांच मर गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:35 PM (IST)
52 ने कोरोना को किया पराजित, 27 नए संक्रमित व पांच की गई जान
52 ने कोरोना को किया पराजित, 27 नए संक्रमित व पांच की गई जान

जागरण संवाददाता, संगरूर : जिला संगरूर में बुधवार को 27 नए कोरोना मरीज पाए गए, जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई। जिले में कुल मरीजों की गिनती 15382 तक पहुंच गई है, वहीं बुधवार को 52 मरीजों के तंदरुस्त होने के बाद तंदरुस्त व्यक्तियों की गिनती 14229 हो गई है। 318 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं, जिसमें से दो मरीजों की हालत गंभीर है। मरने वालों की गिनती 835 हो गई है। बुधवार को संगरूर में दस, धूरी में तीन, कोहरियां, लोंगोवाल, अमरगढ़, मूनक में दो-दो, शेरपुर में चार, फतेहगढ़ पंजगराईयां व अहमदगढ़ में एक-एक मरीज सामने आया। वहीं अमरगढ़ में 85 वर्षीय पुरुष, संगरूर में 45 वर्षीय महिला, लोंगोवाल में 69 वर्षीय पुरुष, शेरपुर में 62 वर्षीय महिला, भवानीगढ़ में 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। अब तक संगरूर में 123 व लोंगोवाल में 119 मरीजों समेत 835 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला संगरूर से मिशन फतेह के तहत बुधवार को 52 मरीज कोरोना को हराकर घरेलू एकातंवास में रहकर ठीक हुए हैं। डीसी संगरूर रामवीर ने कहा कि हालांकि तेजी से कोविड मरीज ठीक हो रहे हैं, लेकिन अभी तक महामारी का खतरा टला नहीं है। इसलिए जरूरी है कि सरकार व सेहत विभाग की हिदायतों की पालना की जाए, घर से मास्क पहनकर बाहर निकला जाए, भीड वाले स्थानों पर जाने से बचा जाए, आपसी दूरी को बनाकर रखें, बुखार, जुकाम व खांसी होने की सूरत में नजदीकी सेहत संस्था पर जाकर जांच करवाएं।

chat bot
आपका साथी