50 लाभार्थियों को मिला घर पर मालकियाना हक, 165 के मकान होंगे पक्के

पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए गए झुग्गी झोपड़ी विकास प्रोग्राम बसेरा के तहत संगरूर के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले 50 परिवारों को मुफ्त मालकियाना हक प्रदान करने हेतु शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:01 PM (IST)
50 लाभार्थियों को मिला घर पर मालकियाना हक, 165 के मकान होंगे पक्के
50 लाभार्थियों को मिला घर पर मालकियाना हक, 165 के मकान होंगे पक्के

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए गए झुग्गी झोपड़ी विकास प्रोग्राम बसेरा के तहत संगरूर के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले 50 परिवारों को मुफ्त मालकियाना हक प्रदान करने हेतु शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इसके अलावा एक अलग प्रोग्राम दौरान उन्होंने पंजाब शहरी आवास योजना के तहत करीब 165 लाभार्थियों को पक्के मकान बनाने के लिए किस्त में मिलने वाली 1.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के मंजूरी सर्टिफिकेट भी तकसीम किए। सिगला ने कहा कि संगरूर उनका अपना परिवार है। ऐसे में सरकार की किसी भी लाभकारी स्कीम से लोगों को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इस काम के लिए जिला प्रशासन से मिलकर उनकी टीम लगातार प्रयास करती रहती है। ताकि लोगों के घर तक स्कीम का लाभ पहुंचाया जा सके। सिगला ने कहा कि उन्होंने बसेरा स्कीम के तहत शहर के रविदास नगर, सुंदर बसती, कुम्हार बसती, भल्ला बसती, डा. अंबेडकर नगर के लाभपात्रियों को मुफ्त मालकाना हक के सर्टिफिकेट जारी किए हैं। योजना के तहत पंजाब के एक लाख से अधिक झुग्गी वालों को मालकाना हक दिए जाएंगे। संगरूर हलके में भी अब तक करीब 621परिवारों को योग पाया गया है। जिन्हें तीस सितंबर से पहले मालकाना हक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब का बसेरा स्कीम शुरु कर गरीबों को जमीन के मालकाना हक देने प्रशंसनीय फैसला है। जबकि दूसरी सरकारों ने अपने वादे पूरे नहीं किए। द पंजाब सलम डवैलर्ज एक्ट 2020 की नोटिफिकेशन अर्थात एक अप्रैल 2020 को किसी भी शहरी क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी वाले हिस्से की जमीन वाले घर इस स्कीम के लिए पात्र हैं। इस मौके डीसी रामवीर संगरूर, एसडीएम यशपाल शर्मा, सहायक कमिश्नर देवदर्शनदीप सिंह, कार्यसाधक अफसर रमेश कुमार सहित स्थानीय कांग्रेसी नेता व गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी