संगरूर में 36 नए कोरोना मरीज, बुजुर्ग महिला की मौत

जिले में कोरोना का प्रकोप दिनों दिन तेजी से बढ़ रहा है। वीरवार को 36 नए मरीज पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 06:44 PM (IST)
संगरूर में 36 नए कोरोना मरीज, बुजुर्ग महिला की मौत
संगरूर में 36 नए कोरोना मरीज, बुजुर्ग महिला की मौत

संवाद सूत्र, संगरूर

जिले में कोरोना का प्रकोप दिनों दिन तेजी से बढ़ रहा है। वीरवार को 36 नए मरीज पाए गए। ब्लाक लोंगोवाल में 62 वर्षीय महिला की कोरोना के कारण राजिदरा अस्पताल पटियाला में मौत हो गई। जिले में यह 221वीं मौत हुई है, वहीं कुल मरीजों की आंकड़ा 5230 तक पहुंच गया है। हैरानी की बात तो यह है कि एक्टिव केसों की गिनती 344 तक पहुंच गई है। हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 25 दिन दौरान जिले में 646 नए मरीज सामने आए हैं और यह पांच माह में सार्वाधिक आंकडा़ है।

वीरवार को संगरूर में पांच, धूरी में दो, लोंगोवाल में तीन, शेरपुर में पांच, कोहरियां में तीन, मूनक में एक, अमरगढ़ में तीन, मालेरकोटला मे छह, फतेहगढ़ पंजगराईयां में सात, भवानीगढ़ में एक नया कोरोना मरीज पाया गया। जिले के लोक संपर्क दफ्तर के भी अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं व तेजी से कोरोना के मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। जिले के ब्लाक संगरूर में सबसे अधिक 50 एक्टिव केस हो गए हैं, जबकि मालेरकोटला में 47, धूरी में 43, शेरपुर में 46 एक्टिव केस मौजूद हैं। लोंगोवाल ब्लाक की उक्त 62 वर्षीय महिला को संगरूर से 22 मार्च को राजिदरा अस्पताल में रेफऱ किया गया था। महिला को बुखार, सांस लेने में तकलीफ की समस्या थी, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी