3582 अध्यापक यूनियन के वफद ने शिक्षामंत्री से की मुलाकात

3582 अध्यापक यूनियन का वफद राज्य प्रधान राजपाल खनौरी की अगुआई में शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला को रेस्ट हाउस में मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:15 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:15 PM (IST)
3582 अध्यापक यूनियन के वफद ने शिक्षामंत्री से की मुलाकात
3582 अध्यापक यूनियन के वफद ने शिक्षामंत्री से की मुलाकात

संवाद सूत्र, खनौरी (संगरूर) 3582 अध्यापक यूनियन का वफद राज्य प्रधान राजपाल खनौरी की अगुआई में शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला को रेस्ट हाउस में मिला। उन्होंने यूनियन की मांगों संबंधी विचार विमर्श किया। वफद के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि नान बार्डर एरिया अध्यापकों को तबादले का मौका दिया जाए, तीसरा राउंड जल्द दिया जाए, नान बार्डर अध्यापकों का परख समय अगले माह पूरा हो रहा है इसलिए जल्द से जल्द 3582 अध्यापकों का तबादला किया जाए। शिक्षा मंत्री ने वफद को आश्वासन दिलाया कि वह तबादले संबंधी विचार कर उनकी समस्या का हल करेंगे। शाम पातरा, विक्की धनौला, मुकेश सिगला, आशा रानी, संजीव मल्होत्रा व अमरपाल संगरूर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी