एसएचओ अहमदगढ़, एसडीएम का गनमैन समेत 24 कोरोना पॉजिटिव

संवाद सूत्र संगरूर जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:11 AM (IST)
एसएचओ अहमदगढ़, एसडीएम का गनमैन समेत 24 कोरोना पॉजिटिव
एसएचओ अहमदगढ़, एसडीएम का गनमैन समेत 24 कोरोना पॉजिटिव

संवाद सूत्र, संगरूर : जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रही है। सोमवार को अहमदगढ़ थाना सिटी की एसएचओ महिला इंचार्ज समेत छह मुलाजिम, गत दिनों कोरोना संक्रमित एसडीएम दिड़बा का गनमैन, सिविल सर्जन दफ्तर संगरूर का एक मुलाजिम समेत 24 कोरोना संक्रमित मरीज पिछले 24 घंटे दौरान सामने आए। छह मरीज रविवार रात्रि व 18 सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले में कोरोना एक्टिव केसों की गिनती 106 हो गई है, जबकि 31 व्यक्ति कोरोना मुक्त होकर घरों को लौट चुके हैं। गौर हो कि गत दिनों थाना अहमदगढ़ की एसएचओ समेत सभी मुलाजिमों के सैंपल लिए गए थे। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद एसएचओ 29 वर्षीय महिला इंस्पेक्टर व पांच पुलिस मुलाजिम कोरोना संक्रमित पाया गया। डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर ने बताया कि आज 31 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। 12 जुलाई तक 18486 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से 17614 सैंपल नेगेटिव पाए गए। जबकि 510 मरीज कोरोना को मात देकर तंदरूस्त हो चुके हैं। कोविड केयर सेंटर घाबदां से 16, सिविल अस्पताल संगरूर से 1, मालेरकोटला अस्पताल के कोविड वार्ड में 2, भोगीवाल कोविड केयर सेंटर से 12 लोगों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है। दिड़बा एसडीएम कार्याल्य के मुलाजिमों के करवाए गए कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाए गए है, जबकि एसडीएम का गनमैन कोरोना पॉजिटिव पाया गया। एसएमओ डा. आरती पांडव ने बताया कि एसडीएम मनजीत सिंह चीमां के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद समूह एसडीएम कार्याल्य व मार्केट कमेटी के मुलाजिमों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। वहीं तहसील के भी कुछ मुलाजिमों के सैंपल लिए गए थे। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी