दामन बाजवा ने राशन सामग्री की 22वीं खेप सौंपी

सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) विधानसभा हलका सुनाम से सीनियर कांग्रेसी नेत्री दामन बाजवा ने सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 03:37 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:37 PM (IST)
दामन बाजवा ने राशन सामग्री की 22वीं खेप सौंपी
दामन बाजवा ने राशन सामग्री की 22वीं खेप सौंपी

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : विधानसभा हलका सुनाम से सीनियर कांग्रेसी नेत्री दामन थिद बाजवा व हरमनदेव बाजवा द्वारा कोरोना महामारी दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए गत समय से प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने शुक्रवार को फिर राशन सामग्री की 22वीं खेप 100 से अधिक राशन किटें प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी गई। तहसीलदार कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार, ईओ संजय बांसल ने किटें प्राप्त की। कांग्रेसी नेत्री दामन थिद बाजवा व हरमनदेव बाजवा ने बताया कि उनके द्वारा जब से कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन व क‌र्फ्यू लागू हुआ है तब से गरीब व जरूरतमंदों के लिए समर्थ लोगों व कांग्रेसियों के सहयोग से राशन की किटें प्रशासन को सौंपते आ रहे हैं। जरूरतमंदों की मुश्किल को समझते हुए लोगों को राशन की कमी नहीं आने दी जाएगी व प्रशासन की तरफ से जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोरोना महामारी के मद्देनजर सिर्फ जरूरी काम के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलें व प्रशासन को सहयोग दें।

chat bot
आपका साथी