सुनाम में कैंप में 210 लोगों ने लगवाई वैक्सीन, जागरूक भी किया

संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चेरिटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा नौवां निश्शुल्क कोविड-19 टीकाकरण एवं शुगर चेकअप कैंप मंदिर इच्छापूर्ति श्री बालाजी धाम सुनाम में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 09:54 PM (IST)
सुनाम में कैंप में 210 लोगों ने लगवाई वैक्सीन, जागरूक भी किया
सुनाम में कैंप में 210 लोगों ने लगवाई वैक्सीन, जागरूक भी किया

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चेरिटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा नौवां निश्शुल्क कोविड-19 टीकाकरण एवं शुगर चेकअप कैंप मंदिर इच्छापूर्ति श्री बालाजी धाम सुनाम में लगाया गया। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य गौरव जनालिया व प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि शहर निवासियों को महामारी के बुरे प्रभावों से बचाने के लिए मिशन फतेह के अंतर्गत मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं। श्री बाला जी महाराज के आशीर्वाद से कैंप आगे भी जारी रहेंगे। कैंप में जगजीत सिंह जौड़ा प्रधान रोटरी क्लब सुनाम ने विशेष तौर पर शिरकत की। जौड़ा ने कहा कि उन्हें श्री बाला जी महाराज का आशीर्वाद लेने का मौका मिला। कोरोना वायरस से बचने का सबसे सरल उपाय वैक्सीन ही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं व अपने आसपास रहने वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। वैक्सीन से इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करके कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हमें तीसरी लहर को आने से रोकना है, तो हरेक को वैक्सीन लगवानी जरूरी है। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य गौरव जनालिया ने बताया कि कैंप में कोविशील्ड वैक्सीन की कुल 210 डोज लगाई गई है। जनालिया ने कहा विदेशों में इस वैक्सीन की बहुत डिमांड है, परंतु भारत सरकार द्वारा यह वैक्सीन सभी देशवासियों को बिल्कुल मुफ्त लगाई जा रही है। इस अवसर पर रोटेरियन राजन सिगला, मनोहर लाल अरोड़ा, डा. प्रभजोत सिंह ढिल्लों मेडिकल अफसर सुनाम, डा कुलदीप गर्ग, एडवोकेट वरुण कांसल, देवराज सिगला, परमिदर सिंह जार्ज, एडवोकेट हेमंत जिदल, राजिदर शर्मा, अमर कांसल, परमानंद अरोड़ा, अर्श शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी