रोजगार मेले में 2072 नौजवानों को मिली नौकरी

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो संगरूर ने सरकारी कालेज मालेरकोटला में रोजगार मेला आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:22 PM (IST)
रोजगार मेले में 2072 नौजवानों को मिली नौकरी
रोजगार मेले में 2072 नौजवानों को मिली नौकरी

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला, (संगरूर) : पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो संगरूर ने सरकारी कालेज मालेरकोटला में रोजगार मेला आयोजित किया। इसमें काफी संख्या में नौजवानों ने हिस्सा लिया। वहीं नामी कंपनियों फ्लिपकार्ट, नारायणी हर्बल, एपेक्स सिक्योरिटी साल्यूशन कुल दो दर्जन नियोजकों ने शिरकत कर योग्यता के आधार पर नौजवानों का चयन किया। इस मौके पर डीसी अमृत कौर गिल ने बताया कि मेले में करीब 2829 आवेदकों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 2072 को रोजगार दिया गया। सिलेक्ट आवेदकों को मौके पर लेटर आफ इनडेंट सौंपे गए। एसडीएम मालेरकोटला टी बैनिथ ने बताया कि नौकरी हासिल करने वालों को दस हजार रुपये से लेकर उनकी योग्यता के मुताबिक पैकेज दिए जा रहे हैं। इस मौके पर डीएसपी विलियम जेजी, जिला रोजगार उत्पत्ति हुनर विकास व सिखलाई अफसर गुरतेज सिंह, सरकारी कालेज के कार्यकारी प्रिसिपल बलविदर सिंह, तहसीलदार रणजीत सिंह, प्रधान औद्योगिक एसोसिएशन संजीव सूद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी