टीकाकरण व शुगर चेकअप कैंप का 200 लोगों ने लिया लाभ

श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रियल चैंबर ब्लाक सुनाम सिटी जिमखाना स्पो‌र्ट्स एंड कल्चरल क्लब सुनाम और अरोड़वंश खत्री सभा सुनाम द्वारा सांझे तौर पर मुफ्त कोविड 19 टीकाकरण कैंप एवं शुगर चेकअप कैंप का आयोजन स्थानीय शिव निकेतन धर्मशाला में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:16 PM (IST)
टीकाकरण व शुगर चेकअप कैंप का 200 लोगों ने लिया लाभ
टीकाकरण व शुगर चेकअप कैंप का 200 लोगों ने लिया लाभ

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम, संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रियल चैंबर ब्लाक सुनाम, सिटी जिमखाना स्पो‌र्ट्स एंड कल्चरल क्लब सुनाम और अरोड़वंश खत्री सभा सुनाम द्वारा सांझे तौर पर मुफ्त कोविड 19 टीकाकरण कैंप एवं शुगर चेकअप कैंप का आयोजन स्थानीय शिव निकेतन धर्मशाला में किया गया। एसडीएम मनजीत कौर, तहसीलदार सुनाम कुलदीप सिंह, एसएमओ डा. संजय कामरा व डा. मुनीश गुप्ता मेडिकल अफसर सुनाम के दिशा निर्देशों के अनुसार टीकाकरण कैंप में 45 व 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन लगाई। नगर कौंसिल के नवनियुक्त प्रधान निशान सिंह टोनी, सीनियर उपप्रधान कोमल कांसल, भाजपा जिला प्रधान ऋषिपाल खैरा, कांग्रेस ब्लाक प्रधान संजय गोयल, मार्केट कमेटी चेयरमैन मुनीश सोनी, अरोड़वंश खत्री सभा सुनाम के चेयरमैन मदन गोपाल पोपली आदि को सम्मानित किया गया।

श्री घनश्याम कांसल जिला अध्यक्ष संगरूर इंडस्ट्री चैंबर ने बताया कि यह टीकाकरण कोविड-19 से लड़ने के लिए शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाता है। गामा डायगनोस्टिक लैबोरेटरी सुनाम ने 150 के करीब फ्री शुगर चेकअप किए। अमित कौशल व इंडस्ट्री चैंबर ब्लाक सुनाम के अध्यक्ष राजीव मक्खन बताया कि कैंप में लगभग 200 लोगों ने इस वैक्सीनेशन का लाभ लिया।

अरोड़वंश खत्री सभा सुनाम के प्रधान सुरिदर पाल परूथी, सिटी व जिमखाना स्पो‌र्ट्स एंड कल्चरल क्लब सुनाम के प्रधान सीए रोहित कुमार ने बताया कि आज वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। प्रोजेक्ट चेयरमैन रजनीश संजु, मुनीश मुन्ना, नवीन गर्ग, करण बवला व मुकेश नागपाल ने कहा कि सुनाम में यह दूसरा टीकाकरण कैंप है। लोगों ने उत्साह से कैंप में भाग लिया।

इस मौके पर यशपाल मंगला, दीपक कांसल, गोपाल सिगला, भारत भूषण, अशोक वर्मा, उमेश सिगला, प्रवीन जैन, प्रदीप गर्ग, आरएन कांसल, मुकेश कांसल, अभिनंदन जैन, शशी कांत, शाम सुंदर चोपड़ा, कृष्ण लाल बतरा, शाम सिंह, कौशल जुनेजा, जोनी मक्कड़, अमित बतरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी