लगवाएं टीका, कोविड वैक्सीन की 20 हजार डोज उपलब्ध

पूरे देश में हालांकि कोरोना महामारी के केस में कमी आई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:42 PM (IST)
लगवाएं टीका, कोविड वैक्सीन की 20 हजार डोज उपलब्ध
लगवाएं टीका, कोविड वैक्सीन की 20 हजार डोज उपलब्ध

जागरण संवाददाता, संगरूर : पूरे देश में हालांकि कोरोना महामारी के केस में कमी आई है, लेकिन इसका खतरा अभी तक बना हुआ है। इससे बचने के लिए केवल कोविड वैक्सीन ही कारगर है। सभी को सरकार व सेहत विभाग की हिदायत पर वैक्सीन लगवाना चाहिए।

उक्त विचार डीसी रामवीर सिंह ने अपने साप्ताहिक फेसबुक लाइव प्रोग्राम के दौरान जिला निवासियों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जिला संगरूर में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जिले में करीब 20 हजार खुराक उपलब्ध हैं, विभिन्न सेहत संस्थाओं द्वारा टीकाकरण कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा जिले में आउटरीच कैंप भी लगाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके। डीसी ने कहा कि कोविड वैक्सीन महामारी से बचाव के लिए एक कारागार हथियार है। इसलिए कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगाने से पीछे न रहे, जिले में सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्करों व पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीन दी थी। उनमें कोरोना महामारी की दूसरी लहर का बेहद कम असर देखने को मिला था। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि वह वैक्सीन लगवाने के अलावा अधिक से अधिक पौधे लगाएं, ताकि पर्यावरण को शुद्ध बनाया जा सके। इस मकसद को पूरा करने के लिए आई हरियाली एप के द्वारा सरकार द्वारा पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आई हरियाली एप के जरिए नजदीकी नर्सरी से पौधे हासिल किए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी