संगरूर में 17.93 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

जिला संगरूर की विभिन्न अनाज मंडियों में रविवार तक 23 हजार 394 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:23 PM (IST)
संगरूर में 17.93 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
संगरूर में 17.93 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिला संगरूर की विभिन्न अनाज मंडियों में रविवार तक 23 हजार 394 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है। इसमें से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 17 हजार 93 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है।

डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि जिले की 210 मंडियों के अलावा 226 से अधिक अन्य अस्थायी यार्डों को खरीद केंद्र के तौर पर नामजद किया गया है। पनग्रेन द्वारा 6 हजार 163 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 5 हजार 480 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 4 हजार 460 मीट्रिक टन और पंजाब स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 990 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह मंडी में सूखी हुई कम नमी वाली फसल ही लेकर आएं। जिला मंडी अफसर जसपाल सिंह घुम्मण ने बताया कि अनाज मंडी में कोविड के चलते सफाई व आपसी दूरी का खास ख्याल रखा गया है। इस बार भी पिछले बार की तरह टोकन के जरिए फसल खरीदी जा रही है। आढ़तियों को रंगदार टोकन पास मुहैया करवाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी