संगरूर में कोरोना से 17 मरीजों की मौत, 203 नए संक्रमित

ब्लाक लोंगोवाल के 35 वर्षीय नौजवान समेत जिले में सोमवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:45 PM (IST)
संगरूर में कोरोना से 17 मरीजों की मौत, 203 नए संक्रमित
संगरूर में कोरोना से 17 मरीजों की मौत, 203 नए संक्रमित

संवाद सूत्र, संगरूर

ब्लाक लोंगोवाल के 35 वर्षीय नौजवान समेत जिले में सोमवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों की गिनती 571 तक पहुंच गई है, वहीं 205 नए कोरोना मरीज पाए गए। अभी भी भी छह कोरोना मरीजों की हालत गंभीर हैं व तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं। कुल मरीजों की गिनती 12423 तक पहुंच गई है और 10036 मरीज तंदरुस्त हो गए हैं। सोमवार को 179 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। बेशक अभी 1816 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं, लेकिन पिछले कुछ दिन से कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़ रहा है।

आज ब्लाक संगरूर में 42, मालेरकोटला में 15, धूरी में 11, सुनाम में 35, कोहरियां में 18, भवानीगढ़ में 11, लोंगोवल में 20, अमरगढ़ में चार, मूनक में 20, शेरपुर में 20, फतेहगढ़ पंजगराईयां में चार व अहमदगढ़ में पांच नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके बाद ब्लाक संगरूर में 301, मालेरकोटला में 112, धूरी में 148, सुनाम में 216, कोहरियां में 203, भवानीगढ़ में 123, लोंगोवाल में 199, अमरगढ़ में 71, मूनक में 135, शेरपुर में 160, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 102,. अहमदगढ़ में 46 समेत जिले में 1816 एक्टिव केस बाकी हैं। 17 मरीजों की कोरोना से मौत:-

ब्लाक लोंगोवाल में सोमवार को फिर चार मरीजों की मौत हो गई, जबकि ब्लाक संगरूर, भवानीगढ़, फतेहगढ़ पंजगराईयां, मूनक व शेरपुर में ब्लाक में दो, कोहरियां, अमरगढ़, मालेरकोटला में एक-एक मरीज की मौत हुई। ब्लाक संगरूर में 53 वर्षीय महिला, 78 वर्षीय पुरुष, लोंगोवाल ब्लाक में 60 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय महिला, 66 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय पुरुष, भवानीगढ़ के 74 वर्षीय पुरुष 40 वर्षीय महिला, कोहरियां की 39 वर्षीय महिला, फतेहगढ़ पंजगराईयां के 72 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय पुरुष, मूनक के 48 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय पुरुष, ब्लाक शेरपुर में 65 वर्षीय पुरुष, 80 वर्षीय पुरुष, ब्लाक मालेरकोटला की 40 वर्षीय महिला व अमरगढ़ के 61 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। ब्लाक संगरूर में ही मृतकों की गिनती 102, ब्लाक लोंगोवल में 73 समेत जिले में 571 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी