150 बोरी गेहूं श्री अमृतसर साहिब लंगर के लिए भेजी

स्थानीय नई अनाज मंडी में जत्थेदार हाकम सिंह व आढ़तियों द्वारा 150 गेहूं की बोरियों से भरे ट्रक को श्री अमृतसर साहिब के लंगर हाल के लिए रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 04:08 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 04:08 PM (IST)
150 बोरी गेहूं श्री अमृतसर साहिब लंगर के लिए भेजी
150 बोरी गेहूं श्री अमृतसर साहिब लंगर के लिए भेजी

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : स्थानीय नई अनाज मंडी में जत्थेदार हाकम सिंह व आढ़तियों द्वारा 150 गेहूं की बोरियों से भरे ट्रक को श्री अमृतसर साहिब के लंगर हाल के लिए रवाना किया गया। इसे पूर्व संसदीय सचिव फरजाना आलम द्वारा हरी झंडी दी गई। उन्होंने कहा कि अमृतसर के गुरु रामदास लंगर में लाखों संगत एक साथ लंगर छकती है। कोविड के दौरान भी वहां लाखों की संख्या में गरीब व बेसहारा लोगों ने बगैर किसी रुकावट के लंगर छका है। मालेरकोटला के जिला बनने संबंधी कहा कि जिला बनना अच्छी बात है, लेकिन इसे बनने में काफी देरी हुई। पूर्व प्रधान ट्रक यूनियन गुरमेल सिंह, पार्षद हाजी मोहम्मद अख्तर, एडवोकेट सुखचैन सिंह, मोहम्मद इमरान पीर, अख्तर पहलवान, मोहम्मद आसिफ भूमसी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी