कैंप के दौरान 150 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम संगरुर में कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 04:10 PM (IST)
कैंप के दौरान 150 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
कैंप के दौरान 150 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम, संगरुर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रियल चैंबर ब्लॉक सुनाम, सिटी जिमखाना स्पो‌र्ट्स एंड कल्चरल क्लब सुनाम व अरोड़ वंश खत्री सभा सुनाम द्वारा गीता भवन परिसर में सांझे तौर पर मुफ्त कोविड 19 का टीकाकरण कैंप करवाया गया। एसडीएम मनजीत कौर, एसएमओ डा. संजय कामरा व तहसीलदार कुलदीप सिंह की अगुआई में आयोजित कैंप में स्वास्थ्य विभाग के पूर्ण प्रोटोकाल को फालो करते हुए 45 व 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन लगाई गई। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रजनीश संजू, अमित कौशल, करण बबला, मुकेश नागपाल, मनीष मुन्ना ने बताया कि सुनाम में यह पहला टीकाकरण कैंप है। कैंप में 150 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई। एसडीएम सुनाम मनजीत कौर ने आए लोगों से बात की। संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रियल चैंबर के जिला प्रधान घनश्याम कांसल, हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति के प्रधान राजीव मक्खन, अरोड़वंश खत्री सभा सुनाम के प्रधान सुरिदर पाल परूथी, सिटी व जिमखाना स्पो‌र्ट्स एंड कल्चरल क्लब सुनाम के प्रधान सीए रोहित कुमार ने कहा कि मुफ्त वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन जारी रहेगा। इस अवसर पर सुरेश कुमार शशि, अशोक वर्मा, अशोक कांसल, प्रदीप गर्ग, खुशदीप भगरिया, विजय मोहन, मुनीश मुन्ना, पुनीत गोयल, गोपाल सिगला, प्रेम गगनानी, आर एन कांसल, कृष्ण बत्रा, रमेश गेरा, विजय सचदेवा, नवीन गर्ग आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी