पुलिस केस से नाम निकलवाने का झांसा देकर ठगे 15 लाख रुपये

नजदीकी थाना लौंगोवाल पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके भतीजे के खिलाफ पुलिस केस से महिला के बेटे का नाम निकलवाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठगने के आरोप में केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:11 PM (IST)
पुलिस केस से नाम निकलवाने का झांसा देकर ठगे 15 लाख रुपये
पुलिस केस से नाम निकलवाने का झांसा देकर ठगे 15 लाख रुपये

संवाद सूत्र, संगरूर

नजदीकी थाना लौंगोवाल पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके भतीजे के खिलाफ पुलिस केस से महिला के बेटे का नाम निकलवाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठगने के आरोप में केस दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता चरनजीत कौर पत्नी करतार सिंह निवासी बडरूखां ने बताया कि एक हत्या के केस में उसके बेटे का नाम आ गया था। वह बुरी तरह घबरा गए और अपने बेटे का पुलिस केस से नाम निकलवाने के लिए अपने भतीजे राम सिंह उर्फ रामां पुत्र बलदेव सिंह निवासी चट्ठे सेखवां से बात की। उन्हें रामां पर पूरा विश्वास था। पूरा परिवार उसे सूझवान समझता था, इस लिए घर के हर काम में राय ली जाती थी। उन्होंने पुलिस केस से बेटे का नाम निकलवाने के लिए रामां से बात की, जिसने विश्वास दिलाया कि उसके बेटे का नाम निकलवाने के लिए 15 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने रामां को 15 लाख रुपये दे दिए और रामां ने विश्वास दिलाने के लिए 15 लाख रुपये का चेक उन्हें दे दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि पैसे देने के बावजूद उसके बेटे का नाम पुलिस केस से नहीं निकला। जब उससे पैसे वापस मांगें तो वह कहता है कि खर्च हो गए। पीड़िता ने जिला पुलिस प्रमुख को शिकायत की, जिसके आधार पर थाना लौंगोवाल की पुलिस ने राम सिंह उर्फ रामां निवासी चट्ठे सेखवां के खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी