घरों पर रक्षासूत्र के तौर पर लगाने को बांटे 1221 झंडे

श्री राम भगत हनुमान जी के विशाल जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्री बाला जी महाराज की विशाल पवित्र (ध्वजा) झंडायात्रा में पवित्र झंडा उठाने वाले सभी भक्तों को श्री बाला जी महाराज के पवित्र 1221 झंडे अपने घरों में रक्षा सूत्र के तौर पर लगाने के लिए निशुल्क बांटें गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:48 PM (IST)
घरों पर रक्षासूत्र के तौर पर लगाने को बांटे 1221 झंडे
घरों पर रक्षासूत्र के तौर पर लगाने को बांटे 1221 झंडे

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : श्री राम भगत हनुमान जी के विशाल जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्री बाला जी महाराज की विशाल पवित्र (ध्वजा) झंडायात्रा में पवित्र झंडा उठाने वाले सभी भक्तों को श्री बाला जी महाराज के पवित्र 1221 झंडे अपने घरों में रक्षा सूत्र के तौर पर लगाने के लिए नि:शुल्क बांटें गए।

संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य वरुण कांसल, शीतल मित्तल व गौरव जनालिया ने बताया कि पवित्र झंडा उस भक्तजन को पहल के आधार पर दिया जा रहा है, जिस भक्त ने झंडा यात्रा में पैदल चलकर पवित्र झंडा उठाया था व श्री बाला जी महाराज को अर्पण किया था। 1221 झंडे तो पहले ही तैयार किए हुए थे, भक्तों की आस्था को देखते मंदिर ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि कोई भी भगत पवित्र झंडे से वंचित ना रहे, उसे पवित्र झंडा तैयार करके दिया जाएगा। उसके बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ, श्री राम स्तुति का पाठ, श्री हनुमान जी की आरती की गई व सारा महौल जय श्री राम जय श्री बाला जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। उसके बाद श्री बालाजी महाराज को लड्डू का भोग लगाया गया व सभी भक्तों में वितरित किया गया। गौरव जनालिया ने श्री बालाजी महाराज के विशाल जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी शहर निवासियों का तहदिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर देवराज सिगला, प्रवेश अग्रवाल, राजीव जैन, अनिल गोयल (लीला) राजीव सिगला, संजीव नागरा, सुभाष बांसल, राजेश बांसल, अमन बांसल, नारायण शर्मा, डा नरिदर गर्ग, मोहन लाल, अर्श कुमार, विजय कुमार, अजीत कुमार, सक्षम बांसल, श्वेता सिगला, महक बांसल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी