राहत : 940 नए केस के मुकाबले 1168 ने दी कोरोना को मात

जिला संगरूर में मार्च के बाद रविवार को पहली बार कोरोना के नए मरीजों की गिनती का ग्राफ सौ से नीचे पहुंचा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 06:42 PM (IST)
राहत : 940 नए केस के मुकाबले 1168 ने दी कोरोना को मात
राहत : 940 नए केस के मुकाबले 1168 ने दी कोरोना को मात

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर में मार्च के बाद रविवार को पहली बार कोरोना के नए मरीजों की गिनती का ग्राफ सौ से नीचे पहुंचा है। रविवार को जिले में 87 नए कोरोना मरीज पाए गए, जबकि नौ मरीजों की मौत हो गई। 85 मरीज तंदुरुस्त हो गए, जिसके बाद अब 1338 कुल एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। बेशक छह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसमें से दो मरीज वेंटीलेटर पर हैं। जिले में मृतकों की गिनती 740 तक पहुंच गई है। स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की गिनती 12408 तक पहुंच गई है।

पिछले एक सप्ताह के दौरान जिले में जहां 940 नए केस सामने आए हैं, वहीं 1168 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी है। बेशक इस समय दौरान 92 मरीजों की मौत हुई है, लेकिन अब कोरोना से मरने वालों की गिनती में गिरावट आ गई है। रविवार को ब्लाक संगरूर में 12, मालेरकोटला में तीन, धूरी में चार, सुनाम में 11, कोहरियां में 14, भवानीगढ़ में चार, लोंगोवाल में नौ, अमरगढ़ में दो, मूनक में दस, शेरपुर में नौ, फतेहगढ़ पंजगराईयां में सात, अहमदगढ़ में दो नए मरीज पाए गए हैं। संगरूर में अब एक्टिव केस 198, मालेरकोटला में 52, धूरी में 56, सुनाम में 96, कोहरियां में 166, भवानीगढ़ में 60, लोंगोवाल में 195, अमरगढ में 77, मूनक में 168, शेरपुर में 134, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 108, अहमदगढ़ में 28 समेत 1338 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। -----------------------

नौ मरीजों की मौत उपरांत गिनती 740 हुई

जिला संगरूर के ब्लाक कोहरियां में 65 वर्षीय महिला, सुनाम में 75 वर्षीय महिला, संगरूर ब्लाक में 70 वर्षीय महिला, मालेरकोटला में 77 वर्षीय महिला, सुनाम में 80 वर्षीय, लोंगोवाल में 67 वर्षीय, भवानीगढ में 70 वर्षीय, शेरपुर में 66 वर्षीय महिला, मूनक में 45 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई। ब्लाक संगरूर में 117, लोंगोवाल में 103, मूनक में 78, कोहरियां में 67 मरीजों समेत कुल 740 मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी