105 मरीज हुए तंदरुस्त, दो मरीजों की मौत

संगरूर में शनिवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि 43 नए मरीज सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:32 PM (IST)
105 मरीज हुए तंदरुस्त, दो मरीजों की मौत
105 मरीज हुए तंदरुस्त, दो मरीजों की मौत

जागरण संवाददाता, संगरूर

संगरूर में शनिवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि 43 नए मरीज सामने आए हैं। 105 व्यक्ति तंदरुस्त हो गए। मार्च माह से लगातार जिला संगरूर में मरीजों की मौत दर सबसे अधिक रही है। जिले में कुल मरीजों की गिनती 15289 तक पहुंच गई है, जिसमें से 13930 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 540 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं, जिसमें से एक मरीज की हालत गंभीर है। मृतकों की गिनती 819 तक पहुंच गई है। शनिवार को संगरूर में सात, मालेरकोटला में दो, धूरी में एक, सुनाम में चार, कौहरियों में नौ, भवानीगढ़ में चार, लोंगोवाल में छह, मूनक में छह, शेरपुर में तीन, फतेहगढ़ पंजगराईयां में एक नया मरीज सामने आया। साथ ही ब्लाक मूनक में 67 वर्षीय महिला, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 44 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। 105 मरीज तंदरुस्त हो गए।

chat bot
आपका साथी