शत प्रतिशत रहा वसंत वैली पब्लिक स्कूल का परिणाम

सीबीएसई द्वारा घोषित किए दसवीं कक्षा के परिणाम में वसंत वैली पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:05 PM (IST)
शत प्रतिशत रहा वसंत वैली पब्लिक स्कूल का परिणाम
शत प्रतिशत रहा वसंत वैली पब्लिक स्कूल का परिणाम

जागरण संवाददाता, संगरूर : सीबीएसई द्वारा घोषित किए दसवीं कक्षा के परिणाम में वसंत वैली पब्लिक स्कूल लड्डा के छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है। स्कूल की प्रि. योगिता भाटिया ने बताया कि परिणाम में कुल 91 छात्रों में से 7 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 14 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। इसके अलावा 21 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल 84 छात्रों ने पहले भाग में परीक्षा पास की। प्रिसिपल ने बताया कि प्रथम जिदल ने 99.2 प्रतिशत, दीक्षा ने 98.6 प्रतिशत और अदित्य गर्ग ने 98 प्रतिशत अंक लेकर क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके स्कूल प्रधान संजय गुप्ता व रत्न गुप्ता द्वारा छात्रों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

बारवीं के परिणाम में आदर्श स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

आदर्श मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगरूर के बारहवीं कक्षा के छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा, जिसके साइंस, वोकेशनल, कामर्स व आ‌र्ट्स स्ट्रीम के छात्रों ने बढि़या प्रदर्शन कर स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रि. जोगा सिंह तूर ने बताया कि साइंस स्ट्रीम में छात्र परीक्षित शर्मा ने पहला, हर्षदीप सिंह ने दूसरा व वंशिका ने तीसरा, कामर्स ग्रुप में जतिन गोयल ने पहला, गुरप्रीत सिंह ने दूसरा व जोगिदर सिंह ने तीसरा, आर्टस ग्रुप में अंजली ने पहला, राजू रजक ने दूसरा व सिमरन कौर ने तीसरा, वोकेशन ग्रुप में शिवम ने पहला, रोहित व लविश ने दूसरा तथा अर्शप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संस्था के प्रधान दिनेश गोयल, वाइस प्रिसिपल विजय शर्मा व समूह अध्यापकों द्वारा छात्रों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी