18 से 45 वर्षीय 100 लोगों को वैक्सीन लगाई

स्थानीय श्री नैयना देवी मंदिर कमेटी द्वारा धर्मशाला खनौरी में कोविड वैक्सीनेशन का सातवां कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:31 PM (IST)
18 से 45 वर्षीय 100 लोगों को वैक्सीन लगाई
18 से 45 वर्षीय 100 लोगों को वैक्सीन लगाई

संवाद सूत्र, खनौरी (संगरूर) स्थानीय श्री नैयना देवी मंदिर कमेटी द्वारा धर्मशाला खनौरी में कोविड वैक्सीनेशन का सातवां कैंप लगाया गया। मुख्य तौर पर एसएमओ मूनक डा. प्रशांत गौतम पहुंचे। डा. रजत ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाकर कैंप की शुरुआत की।

मंदिर कमेटी के प्रधान ईश्र चंद सिगला ने कहा कि कैंप में 18 से 45 वर्ष के करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। एसएमओ मूनक प्रशांत गौतम ने लोगों से अपील की कि वह खुद आकर विभागीय टीम का सहयोग करें व वैक्सीन लगवाएं।

chat bot
आपका साथी