संगरूर में दस लाख 99 हजार 983 टन गेहूं की खरीद : डीसी

जिले की मंडियों में तीन मई तक 11 लाख 780 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई। इसमें से खरीद एजेंसियों द्वारा 10 लाख 99 हजार 983 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:28 PM (IST)
संगरूर में दस लाख 99 हजार 983 टन गेहूं की खरीद : डीसी
संगरूर में दस लाख 99 हजार 983 टन गेहूं की खरीद : डीसी

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिले की मंडियों में तीन मई तक 11 लाख 780 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई। इसमें से खरीद एजेंसियों द्वारा 10 लाख 99 हजार 983 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि गेहूं की खरीद का लगभग 97 प्रतिशत कार्य मुकम्मल हो गया है। मंडियों में खरीदी गई गेहूं की आठ लाख 61 हजार 261 मीट्रिक टन की लिफ्टिग व किसानों को 2087 करोड़ रुपये की अदायगी हो चुकी है। खरीद एजेंसी पनग्रेन द्वारा 4लाख 72 हजार 370 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 2लाख 45 हजार 344 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 2लाख 40 हजार 741 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस निगम द्वारा 1लाख 27 हजार 907 मीट्रिक टन व एफसीआई द्वारा 13 हजार 185 मीट्रिक टन की गेहूं की खरीद हो गई है।

chat bot
आपका साथी