नैहला के युवाओं ने भाखड़ा रेल मार्ग के साथ शुरू किया सफाई अभियान

नंगल-भाखड़ा रेलमार्ग के रास्ते गांव नैहला तक जाने वाले रास्ते को समाज सेवक युवाओं ने खुद साफ करने का अभियान शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 05:28 PM (IST)
नैहला के युवाओं ने भाखड़ा रेल मार्ग के साथ शुरू किया सफाई अभियान
नैहला के युवाओं ने भाखड़ा रेल मार्ग के साथ शुरू किया सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल-भाखड़ा रेलमार्ग के रास्ते गांव नैहला तक जाने वाले रास्ते को समाज सेवक युवाओं ने खुद साफ करने का अभियान शुरू कर दिया है। नैहला गांव के समाज सेवक राम पाल पाली ने युवाओं के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि बरमला से लेकर नैहला तक रेल मार्ग के साथ वाला मार्ग झाड़ियों से घिर चुका है। बरसात के दिनों में इस इलाके में जंगली जीवों का अंदेशा भी बना हुआ है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले भाखड़ा बांध क्षेत्र के गांवों के लोग परेशान थे। जनहित में युवा देव दत्त, अतुल तथा दीपक कुमार ने खुद हिम्मत जुटाकर रेल मार्ग के साथ बन चुके झाड़ियों के जंगल को साफ करने का काम शुरू कर दिया है। निश्चित रूप से यह प्रयास नैहला गांव के अलावा ओलिडा, हंडोला, जगातखाना, स्लांगड़ी आदि की ओर रोज आने-जाने वाले परेशान लोगों के लिए बड़ी राहत बनेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह पूर्व स्थानीय विधायक एवं हिमाचल आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा को बता चुके हैं कि उनके भाखड़ा बांध विस्थापित इलाके में अनेकों मसलों का समाधान अभी तक नहीं हो सका है ना ही नैहला से बरमला तक सुरंग मार्ग के अंदर बनने वाली सड़क निर्माण शुरू हुआ है। इसके अलावा बरमला से नैहता तक के कच्चें मार्ग को भी ठीक नहीं किया गया है। परिणामस्वरूप युवाओं को खुद जनहित में प्रयास शुरू करने पड़े हैं। उन्होंने बताया कि दोबारा सांसद अनुराग ठाकुर से भी इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए मांग उठाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी