नशीले पदार्थो सहित तीन काबू

रूपनगर की सीआइए स्टाफ की टीम ने एक युवक से 50 ग्राम हेरोईन बरामद की उसे गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:12 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:35 PM (IST)
नशीले पदार्थो सहित तीन काबू
नशीले पदार्थो सहित तीन काबू

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर की सीआइए स्टाफ की टीम ने एक युवक से 50 ग्राम हेरोईन बरामद की उसे गिरफ्तार किया। सीआइए रूपनगर के सहायक थानेदार बलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें गश्त के दौरान किसी ने सूचना दी कि गांव दुगरी का रहने वाला युवक अपनी कार सीएच 01 एएम 2086 में गांव की तरफ जा रहा है। उसकी अगर तलाशी ली जाए, तो उसके पास से हेरोइन बरामद की जा सकती है। इसके बाद गांव दुगरी के पास कार को रोका। जब युवक की तलाशी ली गई, तो उससे 50 ग्राम हेरोईन मिली। आरोपित की पहचान सुखदेव सिंह वासी गांव दुगरी (रूपनगर) के रूप में हुई है। वहीं आनंदपुर साहिब: पुलिस चौकी आनंदपुर साहिब की टीम ने कुलवंत सिंह निवासी दावत पैलेस आनंदपुर साहिब को 34 किलो गांजे सहित काबू किया है। चौकी इंचार्ज गुरमुख सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपित नशे की सप्लाई करता है। उसे घर में गांजा रख हुआ है। इसके बाद जब एसएचओ आनंदपुर साहिब रुपिदंर सिंह के साथ वहां रेड की तो उसके घर से 34 किलो गांजा मिला। इसके बाद कुलवंत सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं नवांशहर थाना सदर बलाचौर पुलिस ने पांच किलोग्राम चूरापोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एएसआइ गुरबख्श सिंह ने बताया गश्त के दौरान जब वह गांव भद्दी की ओर जा रहे थे, तो सामने से एक मोटरसाइकिल पर युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया व भागने की कोशिश करने लगा। जब उसे पकड़ कर उसके पास बरामद थैले की तलाशी ली गई, तो उसमें पांच किलोग्राम चूरापोस्त मिला। पुलिस ने आदोआना के रहने वाले सुशील कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी