पोस्टर मेकिंग में सीमा रही पहले स्थान पर

मेहर चंद कालेज आफ एजुकेशन भनूपली में सोमवार को विज्ञान दिवस को समर्पित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:39 PM (IST)
पोस्टर मेकिंग में सीमा रही पहले स्थान पर
पोस्टर मेकिंग में सीमा रही पहले स्थान पर

जागरण संवाददाता, भनुपली (नंगल): मेहर चंद कालेज आफ एजुकेशन भनूपली में सोमवार को विज्ञान दिवस को समर्पित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डा. अनिल अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की इंचार्ज प्रो. एम दामिनी ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर विज्ञान के प्रति आकर्षण को बढ़ाया गया। भाषण ,माडल मेकिंग प्रतियोगिता तथा नाटकों के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि विज्ञान का हमारे जीवन में क्या महत्व है। इनके अलावा ग्लोबल वार्मिंग, विज्ञानियों का जीवन, आजादी के बाद विज्ञान में प्रगति, नासा, इसरो ,स्पेस तथा उनके मिशन पर आधारित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में अमनदीप कौर ने प्रथम नवजोत कौर ने दूसरा तथा नीतू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वर्किंग माडल में रविंदर कौर ने प्रथम, जसवीर जसप्रीत कौर ने दूसरा तथा दलजीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पोस्टर मेकिंग में सीमा, अलीशा, कंचन देवी ने क्रमानुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा विज्ञान पर आधारित लघु नाटिका में डीएलएड ने प्रथम स्थान हासिल किया है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा. अनिल अग्निहोत्री ने अव्वल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कालेज के चेयरमैन कुशल चौधरी ने कहा कि यह सराहनीय है कि प्रतिभागियों ने विज्ञान के प्रति अपने सामान्य ज्ञान को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से व्यक्त करते हुए यह साबित कर किया है कि आने वाले दिनों में विज्ञान के क्षेत्र में हम काफी आगे बढ़ेंगे। पेंटिंग मुकाबले में मनप्रीत कौर की टीम रही पहले स्थान पर संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: बीबी शरन कौर खालसा कालेज चमकौर साहिब में प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह की अगुआई में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्रों में पेंटिंग मुकाबले भी करवाए गए। मुकाबले में मनप्रीत कौर, प्रनीत कौर, हरप्रीत कौर की टीम ने पहला स्थान, सिमरनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, किरनदीप कौर, सरबजीत कौर, रनवीत कौर , जसप्रीत कौर, टविकल, लवप्रीत कौर की टीम ने दूसरा व सोनमप्रीत कौर, किरनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखमीत सिंह की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। कालेज प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह ने मुकाबले में हिस्सा लेने वाले और प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विज्ञान ने मानवीय जीवन को बेहतर, आसान और जीने योग्य बनाने के लिए उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। हम जिन वैज्ञानिक साधनों व सुविधाओं का प्रयोग कर रहे हैं, वह वैज्ञानियों की कड़ीे मेहनत के बाद अस्तित्व में आई हैं। इस मौके पर प्रोफेसर अरुण कुमार चोपड़ा, लवप्रीत कौर, खुशप्रीत कौर, जसमिदर कौर व प्रोफेसर गगनीत कौर भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी