ईपीएल ने अपना घर में मनाया विश्व आहार दिवस

ईपीएल कंपनी ने रूपनगर के हवेली कलां क्षेत्र में बुजुर्गों की संभाल करने वाले अपना घर में रहने वाले बुजुर्गों के साथ विश्व आहार दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 03:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 03:34 PM (IST)
ईपीएल ने अपना घर में मनाया विश्व आहार दिवस
ईपीएल ने अपना घर में मनाया विश्व आहार दिवस

संवाद सहयोगी, रूपनगर: ईपीएल कंपनी ने रूपनगर के हवेली कलां क्षेत्र में बुजुर्गों की संभाल करने वाले अपना घर में रहने वाले बुजुर्गों के साथ विश्व आहार दिवस मनाया। इस मौके कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख किशोरी लाल ठाकुर व उनकी टीम का अपना घर प्रबंधकीय कमेटी के अध्यक्ष राजिदर सैनी व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने अपना घर में कंपनी द्वारा विश्व आहार दिवस मनाने तथा लोगों को पौष्टिक आहार की महत्ता व अनाज की संभाल बारे जागरूक करने के लिए कंपनी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। इस मौके किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि हर व्यक्ति को संतुलित व भर पेट पौष्टिक आहार मिले, इसी उद्देश्य को लेकर कंपनी ने जागरूकता अभियान लगातार चलाया है। हमें बुजुर्गों की संभाल के मामले में अति संवेदनशील रहने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों की संभाल के लिए अपना घर प्रबंधकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान कंपनी की तरफ से कुमारी संबल साबा सहित राम जंग, रमायण व सतीश के अलावा डा. अजमेर सिंह, बलबीर सिंह सैनी, अमरजीत सिंह, एडवोकेट राबिदर सिंह मुंदरा, विनोद जैन, बहादरजीत सिंह, संदीप, डा. जसवंत कौर, एसएम सिंह, केएल कपूर, जगदेव सिंह, केएस भोगल, वरिदर शर्मा, सतीश्वर खन्ना विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी