आनंदपुर साहिब की 12 अनाज मंडियों में पहुंची 15172 एमटी गेहूं

आनंदपुर साहिब की सभी 12 अनाज मंडियों में गेहूं की आमद ने रफ्तार पकड़ ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:39 PM (IST)
आनंदपुर साहिब की 12 अनाज मंडियों में पहुंची 15172 एमटी गेहूं
आनंदपुर साहिब की 12 अनाज मंडियों में पहुंची 15172 एमटी गेहूं

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: आनंदपुर साहिब की सभी 12 अनाज मंडियों में गेहूं की आमद ने रफ्तार पकड़ ली है। पनग्रेन ने 15 अप्रैल तक खरीदी गेहूं की किसानों को अदायगी भी कर दी है। मार्केट कमेटी आनंदपुर साहिब के सचिव सुरिदरपाल ने रविवार को अनाज मंडी कीरतपुर साहिब में प्रबंधों का जायजा लेने के बाद बताया कि किसानों की सुविधा के लिए आनंदपुर साहिब अधीन कुल 12 अनाज मंडियों अगमपुर, कीरतपुर साहिब, तख्तगढ़, नूरपुरबेदी, नंगल, सूरेवाल, अब्याना, सुखेमाजरा, ढुंमेवाल, अजोली, कलवा,महैण को सेनिटाइज करवा कर 30-30 फीट के खाने बनाए गए हैं। मंडियों में पीने वाले पानी, सफाई व रोशनी की व्यवस्था की हुई है। कोरोना के कारण आढ़तियों, किसानों, मजदूरों और अनाज मंडियों में आने वाले और लोगों को मास्क पहनने सहित बार बार हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। मार्केट कमेटी भी यहां आने वालों को मास्क बांट रही है। मंडियों में बारदाने की कोई कमी नहीं है और लिफ्टिंग के भी पूरे प्रबंध किए हुए हैं। अब तक 12 अनाज मंडियों में कुल 15172 एमटी गेहूं की आमद हुई है। यह सारी गेहूं खरीदी जा चुकी है। अब तक पनग्रेन ने 4184, एफसीआइ ने 3764, मार्कफैड ने 7224 एमटी गेहूं की खरीद की है। मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरबंस लाल मैहंदली भी लगातार इन अनाज मंडियों का दौरा कर रहे हैं। मंडियों में 71790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद मुकम्मल

जिले की मडियों मे गेहूं की आमद के साथ -साथ खरीद भी लगातार चल रही है। अब तक 71790 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है और इतनी ही गेहूं की खरीद भी हो चुकी है। डीसी सोनाली गिरी ने बताया कि पनग्रेन ने 19674 एमटी, पनसप ने 16632 एमटी, वेयर हाउस ने 12956 एमटी, मार्कफेड ने 15779 एमटी और एफसीआइ ने 6749 एमटी गेहूं की खरीद की है। इस सीजन में जिले की 46 मंडियो में एक लाख 72 हजार मीट्रिक टन गेहूं से ज्यादा की आमद की उम्मीद है। कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर मंडियों में बचाव के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंडी में आने वाले हर व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों को यकीनी बनाए।

chat bot
आपका साथी