आनंदपुर साहिब में बारिश के कारण गेहूं की फसल होने लगी खराब

बारिश के कारण क्षेत्र में किसानों की काटी हुई व खड़ी फसल खराब होने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:58 PM (IST)
आनंदपुर साहिब में बारिश के कारण गेहूं की फसल होने लगी खराब
आनंदपुर साहिब में बारिश के कारण गेहूं की फसल होने लगी खराब

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब: बारिश के कारण क्षेत्र में किसानों की काटी हुई व खड़ी फसल खराब होने लगी है। किसान हरदीप सिंह, मलकीत सिंह, जरनैल सिंह, हरमीत सिंह, बिट्टू आदि ने बताया कि पहले फसल काटने के लिए लेबर नहीं मिल रही थी तथा तीन-चार दिन पहले ही लेबर लगाकर गेहूं की फसल काटी गई थी। अब वीरवार रात हुई बारिश से कटी हुई फसल खराब होने लग पड़ी है। जो फसल खेतों में खड़ी है, वह भी काली पड़ने लगी है। उन्होंने बताया कि जब गेहूं की फसल के लिए पानी की जरूरत थी, तब तो बारिश नहीं हुई। अब बारिश होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि खराब फसल का योग मुआवजा दिया जाए। दूसरी ओर अगमपुर अनाज मंडी में कच्चा फड़ होने के कारण गेहूं की बोरियों में भरकर रखी गेहूं की फसल भी भीग गई है।

अनाज मंडी मोरिडा में 20 हजार क्विंटल गेहूं भीगकर खराब

मोरिडा में बेमौसमी बरसात के कारण अनाज मंडी मोरिडा में पानी भर गया, जिससे किसानों की 20 हजार क्विंटल गेहूं भीगकर खराब हो गई। वीरवार रात हुई बारिश के बाद अनाज मंडी में हर जगह पर पानी भर गया। आढ़ती एसोसिएशन मोरिडा के प्रधान मनदीप सिंह रौणी ने कहा कि सरकार ने गेहूं की खरीद शुरू करने से पहले पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए। मंडी में सीवरेज व्यवस्था का मंदा हाल है। पीने वाले साफ पानी का कोई खास प्रबंध नहीं है। यही नहीं मजदूरों और किसानों के लिए लाइटिग का भी कोई प्रबंध नहीं है। बारदाने की समस्या के कारण हजारों टन अनाज खुले आसमान के नीचे बेकार पड़ा है। प्रधान मनदीप सिंह ने बताया कि मंडी बोर्ड ने आढ़तियों को तिरपाल का इंतजाम करने के लिए कहा है, लेकिन आढ़ती भाईचारा तो पहले ही परेशान है, क्योंकि उनको मंडी में काम करवाने के लिए लेबर नहीं मिल रही । यदि अनाज मंडी मोरिडा की फड़ पर शेड डाला गया होता, तो अनाज भीगने से बच सकता था।

chat bot
आपका साथी