वेतन रोकने के रोष में जलाया सरकार का पुतला

अलग- अलग सरकारी विभागों में ठेका प्रणाली का संताप भोग रहे कर्मचारियों को संबंधित विभागों में मर्ज कर रेगुलर करने की मांग को लेकर इन दिनों ठेका मुलाजिमों का संघर्ष चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:20 PM (IST)
वेतन रोकने के रोष में जलाया सरकार का पुतला
वेतन रोकने के रोष में जलाया सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, रूपनगर: अलग- अलग सरकारी विभागों में ठेका प्रणाली का संताप भोग रहे कर्मचारियों को संबंधित विभागों में मर्ज कर रेगुलर करने की मांग को लेकर इन दिनों ठेका मुलाजिमों का संघर्ष चल रहा है। ठेका मुलाजिमों को बार- बार बैठक का लिखित रूप में समय देने के बाद भी कोई बातचीत न करने के रोष में जल सप्लाई और सेनिटेशन कांट्रैक्ट व‌र्क्स यूनियन पंजाब की जिला रूपनगर की ब्रांच कमेटी रूपनगर और मोरिडा और जल सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड मोरिडा ने टोल प्लाजा सोलखियां पर पंजाब सरकार का पुतला जलाया। इस दौरान जत्थेबंदी के नेताओं में वरिदर सिंह बंटी, दर्शन सिंह, जसपाल सिंह, जगजीवन राम व नरिदर शर्मा ने कहा कि कैप्टन सरकार ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने का वादा करके सत्ता में आई थी, पर अभी तक जल सप्लाई विभाग के ठेका कर्मचारियों को संबंधित विभाग में मर्ज कर रेगुलर नहीं किया गया। सरकार खजाना खाली होने और कानूनी अड़चनों का बहाना बनाकर ठेका मुलाजिमों को पक्का करने के वादे से लगातार भाग रही है। ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने समेत अन्य जायज मांगों का हल करवाने के लिए चल रहे संघर्ष के दौरान सरकार ने 10 बार बैठक करने के लिए लिखित रूप में पत्र जारी किए हैं, पर हरेक बार पंजाब सरकार के मंत्री बैठक करने से भाग गए। उन्होंने मांग की कि जल सप्लाई वर्करों का रुका वेतन तुरंत जारी कर पुनर्गठन के नाम पर रेगुलर पोस्टें खत्म करने के फैसले को वापस लिया जाए। इस मौके पर सुखदेव सिंह, सोहन सिंह, जरनैल सिंह, मनदीप, परमजीत सिंह, जगजीत सिंह, बलविदर सिंह व लखवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी