पाच सौ फीट गहरी बोरिंग का काम पूरा, जल्द शुरू होगी सप्लाई

नंगल शहर के वार्ड नंबर तीन व चार में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान करने के मद्देनजर शुरू की गई पेयजल योजना का काम अंतिम चरण पर पहुंच चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 11:29 PM (IST)
पाच सौ फीट गहरी बोरिंग का काम पूरा, जल्द शुरू होगी सप्लाई
पाच सौ फीट गहरी बोरिंग का काम पूरा, जल्द शुरू होगी सप्लाई

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के वार्ड नंबर तीन व चार में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान करने के मद्देनजर शुरू की गई पेयजल योजना का काम अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। पूर्व पार्षद सुरेंद्र पम्मा ने बताया कि माता अनुसूइया मंदिर के पास दोबेटा गाव के लोगों की ओर से उपलब्ध करवाई गई जमीन पर 500 फीट गहरी बोरिंग करने का काम पूरा हो चुका है। सीवरेज बोर्ड के एसडीओ तरुण गुप्ता व लवकेश कुमार ने बताया कि 1.2 करोड़ की इस पेयजल योजना का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। उम्मीद है कि एक माह के अंदर वार्ड नंबर तीन व चार में इस पेयजल योजना से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। सुरेंद्र पम्मा ने इस बड़े प्रोजेक्ट के पूरा होने पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस योजना से वार्ड में व्याप्त पानी का संकट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी