1646.61 फीट पहुंचा भाखड़ा का जलस्तर

नंगल भाखड़ा बाध के कैचमेंट एरिया से कम हुई पानी की आवक के चलते मंगलवार को बाध में 13593 क्यूसिक पानी की आवक दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 11:55 PM (IST)
1646.61 फीट पहुंचा भाखड़ा का जलस्तर
1646.61 फीट पहुंचा भाखड़ा का जलस्तर

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा बाध के कैचमेंट एरिया से कम हुई पानी की आवक के चलते मंगलवार को बाध में 13593 क्यूसिक पानी की आवक दर्ज की गई है। कम आवक के कारण आगे प्रातों की जरूरत को पूरा करने के लिए 23040 क्यूसिक पानी बाध से छोड़ने के कारण जलस्तर 0.53 फीट कम होकर 1646.61 फीट तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले साल इस दिन जलस्तर 1670.59 फीट था व नीचे डाउनस्ट्रीम पर नहरों व सतलुज दरिया में 19343 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था। मौसम के बदले मिजाज के चलते बाध का जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है। उधर पौंग बांध में पानी की आवक 3130 क्यूसिक, पंडोंह डैम में 4771 व रणजीत सागर बांध में पानी की आवक 3304 क्यूसिक दर्ज की गई थी। पिछले साल इन बांधों में पानी की आवक क्रमानुसार 5158 क्यूसिक, 3830 व 3790 क्यूसिक थी।

chat bot
आपका साथी