वरुण देव मंदिर में वार्षिक गायन दरबार 18 से

गरीब नवाज वरुण देव मंदिर नंगल में इस बार वार्षिक भव्य गायन दरबार 18 जुलाई शुरू हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 06:43 PM (IST)
वरुण देव मंदिर में वार्षिक गायन दरबार 18 से
वरुण देव मंदिर में वार्षिक गायन दरबार 18 से

जागरण संवाददाता, नंगल: गरीब नवाज वरुण देव मंदिर नंगल में इस बार वार्षिक भव्य गायन दरबार 18 जुलाई शुरू हो रहा है। सतलुज ब्यास नदी के कल-कल करते पानी से बनी नहर के किनारे स्थित वरुण देव मंदिर में वार्षिक कार्यक्रम सुबह 10 बजे ध्वजारोहण करके शुरू किया जाएगा। मंदिर कमेटी के चेयरमैन सुभाष कपिला तथा प्रधान अनिल राणा ने बताया कि श्री वरुण देव मंदिर वेलफेयर सोसाइटी की देखरेख में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में लगातार लंगर चलेगा, वहीं पूजा अर्चना करके गरीब नवाज ख्वाजा का गुणगान किया जाएगा। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करके आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह विशेष रुप से उपस्थित होकर 19 जुलाई को ख्वाजा पीर का बेड़ा विसर्जित करेंगे। इस कार्यक्रम में आने वाले समाज सेवकों तथा जानी-मानी शख्सियतों का सम्मान भी किया जाएगा। अनिल राणा ने बताया कि मंदिर के साथ ही देवों के देव महादेव भगवान शंकर का मंदिर भी बनकर तैयार हो चुका है। इस मंदिर में मूर्तियों की प्रतिष्ठापना करने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। प्राणी मात्र का आध्यात्मिक मार्गदर्शन करने के लिए मंदिर के प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने बताया किकार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल के अलावा नंगल लेडीज चैरिटेबल वेलफेयर सोसायटी की प्रधान दिव्या राणा कंवर, नगर कौंसिल चेयरमैन संजय साहनी व नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश नैय्यर भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में यह कलाकार जमाएंगे रंग गायन दरबार में इस बार आ रहे कलाकारों में बंटी शहजादा तथा अमित धर्मकोटि शामिल हैं। इनके अलावा नूर जौली, रिसी शेरगिल, सुनील डोगरा आदि जाने माने सिगर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। दिन-रात दो दिन चलने वाले कार्यक्रम के लिए हर बार की तरह मंदिर को दीपमालाओं से सजाकर आकर्षक बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी