सरसा नंगल व भरतगढ़ ब्लाक के गांवों की बदली जाएगी नुहार : राणा केपी

विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने शनिवार को रूपनगर जिले के ब्लाक सरसा नंगल व ब्लाक भरतगढ़ के विभिन्न गांवों को विकास ग्रांटों के चेक बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:57 PM (IST)
सरसा नंगल व भरतगढ़ ब्लाक के गांवों की बदली जाएगी नुहार : राणा केपी
सरसा नंगल व भरतगढ़ ब्लाक के गांवों की बदली जाएगी नुहार : राणा केपी

संवाद सहयोगी, रूपनगर : विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने शनिवार को रूपनगर जिले के ब्लाक सरसा नंगल व ब्लाक भरतगढ़ के विभिन्न गांवों को विकास ग्रांटों के चेक बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरसा नंगल व भरतगढ़ ब्लाक के गांवों की नुहार बदली जाएगी। पंजाब पंजाब सरकार गांवों के सर्वपक्षीय विकास को लेकर पूरी तरह से वचनबद्ध है तथा इस दिशा में प्रभावी रूप से काम किया जा रहा है। आने वाले दो माह के दौरान विकास की रफ्तार को और गति प्रदान की जाएगी। इसके लिए पंचायतों को लगातार ग्रांटें बांटी जा रही हैं।

राणा ने शनिवार को गांव सरसा नंगल सहित मंगूवाल, माजरी गुजरां, बिक्को, साहोमाजरा, मकोड़ी कलां, आलोवाल, कोटबाला, अवानकोट अपर व लोअर, रणजीतपुरा बास, भरतगढ़, आसपुर, खरोटा, बेली, ककराला, ढेलाबड़ बास, टपरियां तथा बड़ा पिड आदि पंचायतों को विकास ग्रांट के चेक बांटने पहुंचे थे।

राणा ने कहा कि हर वर्ग के बिजली उपभोक्ता, जिनका घरेलू बिजली लोड दो किलोवाट तक है और उनका बिजली बिल खड़ा है। ऐसे उपभोक्ता निर्धारित फार्म भरते हुए अपना बकाया माफ करवा सकते हैं।

उन्होंने जन प्रतिनिधियों को दूरदराज गांवों में रहने वाले लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में उचित भूमिका निभाने व अधिकारियों को भी पूरी जिम्मेदारी, मेहनत व लगन के साथ अपना दायित्व निभाते रहने की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नरिदर पुरी, समिति मेंबर सोनिया पुरी व अजमेर सिंह फौजी, पूर्व सरपंच तरसेम सिंह मंगूवाल दिवाड़ी, सरपंच तेजा सिंह, सरपंच शीना देवी, सरपंच बलविदर कौर, सरपंच रणजीत सिंह, सरपंच स्वर्ण सिंह, सरपंच रणवीर सिंह, सरपंच प्रेम सिंह, सरपंच परमजीत सिंह, सरपंच सुखदीप सिंह राणा, सरपंच सुनीता मोदगिल, सरपंच परमजीत कौर, सरपंच मोहन सिंह भुल्लर, सरपंच रणजीत कौर, सरपंच सोमनाथ शर्मा, सरपंच परमजीत कौर छोटी हवेली, गुरनाम सिंह झज्ज, दविदर मोदगिल, जसविदर सिंह, गुरमेलव सिंह, लखबीर सिंह तथा रचन सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी