फुटपाथ पर रेहड़ी वालों ने किया कब्जा, कौंसिल अंजान

रूपनगर-नवांशहर हाईवे के आसपास नगर कौंसिल द्वारा बनाए गए फुटपाथ पिछले लंबे समय से अनदेखी का शिकार बने हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 03:35 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 03:35 PM (IST)
फुटपाथ पर रेहड़ी वालों ने किया कब्जा, कौंसिल अंजान
फुटपाथ पर रेहड़ी वालों ने किया कब्जा, कौंसिल अंजान

अरुण कुमार पुरी, रूपनगर: रूपनगर-नवांशहर हाईवे के आसपास नगर कौंसिल द्वारा बनाए गए फुटपाथ पिछले लंबे समय से अनदेखी का शिकार बने हुए हैं। इससे हर समय लोगों को हादसे का डर सता रहा है। पिछले साल नगर कौंसिल ने लाखों रुपये से हाईवे के साथ रेलिग लगाते हुए पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए फुटपाथ व रोड के दूसरे किनारे को प्लेन करवाते हुए पैदल चलने योग्य बनाया गया था। अब नगर कौंसिल की अनदेखी के चलते पुराने बस स्टैॅंड से लेकर रेलवे फाटक तक फुटपाथ पर रेहड़ी वालों का तथा टैंपू व थ्री व्हीलर वालों ने कब्जा जमाया हुआ है । रेलवे फाटक के साथ ट्रैफिक पुलिस की चेक पोस्ट से लेकर रेलवे स्टेशन के सामने जहां तक फुटपाथ बना हुआ है, वहां पर घास बूटी उग चुकी है। इस कारण पैदल चलने वालों को जान हथेली पर रखते हुए हाईवे पर ही चलना पड़ता है। सिगल रोड की चौड़ाई इतनी है कि इस पर से एक बराबर दो बड़े वाहन ही गुजर सकते हैं। यह हाईवे रूपनगर को नवांशहर के साथ साथ जालंधर, अमृतसर, जम्मू, पठानकोट जबकि दूसरी तरफ लुधियाना, पटियाला व चंडीगढ़ आदि से जोड़ता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस हाईवे पर पूरा दिन कितना ट्रैफिक का बोझ रहता होगा। नेता जी सुभाष क्रांति मंच के राष्ट्रीय संयोजक वीपी सैनी ने कहा कि शहर के फुटपाथं को नाजायज कब्जों से मुक्त करवाना व पैदल चलने वालों की सुविधा के योग्य बनाना नगर कौंसिल का दायित्व बनता है, जिसके लिए बाकायदा जवाबदेही तह होनी चाहिए। सेवा ही धर्म संस्था के अध्यक्ष परवेश सोनी कहते हैं कि रेहड़ियां लगाने वाले अपने मुनाफे के लिए पैदल चलने वालों को हाईवे पर चलने के लिए मजबूर करते हैं, जबकि जंगली बूटी में गुम हुआ फुटपाथ भी नगर कौंसिल की नाकामी का प्रमाण है। ऐसे में पैदल चलने वालों के साथ अगर कोई हादसा होता है, तो उसके लिए नगर कौंसिल ही जिम्मेदार है। उधर इस बारे में नगर कौंसिल के अध्यक्ष संजय वर्मा बेले वाले ने कहा कि वे मौके पर अपनी टीम भेज स्थिति का जायजा लेंगे। घास बूटी कटाई जाएगी व अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ियों को वहां से हटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी