किसान संगठनों की हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भारत निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन सीटू कुल हिद खेत मजदूर यूनियन व कुल हिद किसान सभा के नेताओं ने माइनिग माफिया द्वारा भारत जनवादी नौजवान सभा के प्रांतीय नेता कामरेड परमजीत सिंह रोड़ी पर हमले की निंदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:19 PM (IST)
किसान संगठनों की हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
किसान संगठनों की हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : भारत निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन सीटू, कुल हिद खेत मजदूर यूनियन व कुल हिद किसान सभा के नेताओं ने माइनिग माफिया द्वारा भारत जनवादी नौजवान सभा के प्रांतीय नेता कामरेड परमजीत सिंह रोड़ी पर हमले की निंदा की है। उन्होंने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यहां उक्त तीनों संगठनों के नेताओं की आयोजित बैठक में पार्टी के नेताओं कामरेड गीता राम करतारपुर और कामरेड राम सिंह सैनीमाजरा ने कहा कि अवैध माइनिग माफिया के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे भारत जनवादी नौजवान सभा के प्रांतीय नेता पर हमला निदनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द हमलावरों की पहचान करके कार्रवाई न की तो तीनों जत्थेबंदियां मिलकर संघर्ष के लिए विवश होंगी। बैठक में कामरेड गुरनाम दास असमानपुर, भजन सिंह संदोआ, प्रेम चंद जट्टपुर, हीरा राणा करूरा, नंद लाल जट्टपुर व जसपाल सिंह जट्टपुर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी