मेगा वैक्सीनेशन, 16010 ने लगवाई डोज, नंगल में 52 साल महिला संक्रमित

शनिवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलपाया गया। जिले में 16010 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। वहीं जिले में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। नंगल की 52 साल की महिला संक्रमित पाई गई है। एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुआ है। जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या नौ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:49 PM (IST)
मेगा वैक्सीनेशन, 16010 ने लगवाई डोज, नंगल में 52 साल महिला संक्रमित
मेगा वैक्सीनेशन, 16010 ने लगवाई डोज, नंगल में 52 साल महिला संक्रमित

जागरण संवाददाता, रूपनगर : शनिवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलपाया गया। जिले में 16010 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। वहीं, जिले में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। नंगल की 52 साल की महिला संक्रमित पाई गई है। एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुआ है। जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या नौ है।

जिले में कई दिनों बार वैक्सीनेशन के मेगा कैंप लगाए गए हैं। बुधवार को जिले में 7018 लोगों ने पहली और 8992 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। इनमें 14580 लोगों ने कोविशील्ड और 1480 लोगों ने कोवैक्सीन लगवाई है। जिले में एक साथ 131 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। कीरतपुर साहिब में 36, चमकौर साहिब में 28, भरतगढ़ में 25, नूरपुरबेदी में 24, रूपनगर में 7, आनंदपुर साहिब में 3, नंगल में 7, मोरिडा में 8 कैंप लगाए गए। रूपनगर के सिविल सर्जन डा.परमिदर कुमार ने बताया कि जिले में रविवार को भी मेगा वैक्सीनेशन होगी। जिले में 18890 कोविशील्ड और 5480 डोज कोवैक्सीन की उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी